-->

ग्रेटर नोएडा: नक़ल रोकने वाले 92 जैमर लेकर फुर्र हुए चोर, पुलिस कर रही जांच

Greater Noida News: गाजियाबाद में 26 अगस्त को एक सरकारी परीक्षा के लिए केंद्रों पर नकल रोकने के लिए जैमर लगाने थे। ये जैमर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साईं गार्डन स्थित गोदाम में रखे थे। जब वह 24 अगस्त को गोदाम पर पहुंचे तो बाहर जैमर के खाली डिब्बे पड़े थे।
 
Noida news

परीक्षा सेंटर पर नक़ल रोकने के लिए बड़ी संख्या में लगाए जाने वाले जैमर को
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से चोरी कर लिया गया है। सरकारी एग्जाम सेंटरों पर लगने आए 92 जैमर चोरी हो जाने से बिसरख थाना पुलिस में हड़कंप मच गया है। चोरी हुए जैमर के मामले में भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड के अधिकारियों की तरफ से शिकायत दी है।बताया जा रहा है आरोपियों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि चोरी हुए जैमर भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड के थे। इस मामले में बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोदाम के बाहर मिले जैमर के खाली डिब्बे

गाजियाबाद के शिवपुरी सेक्टर-9 निवासी मुकेश कुमार ने बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड के लिए गाजियाबाद में जैमर लगाने और लाने-ले जाने का काम देखते हैं। गाजियाबाद में 26 अगस्त को एक सरकारी परीक्षा के लिए केंद्रों पर नकल रोकने के लिए जैमर लगाने थे। ये जैमर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साईं गार्डन स्थित गोदाम में रखे थे। जब वह 24 अगस्त को गोदाम पर पहुंचे तो बाहर जैमर के खाली डिब्बे पड़े थे। शटर का ताला भी टूटा हुआ था। मुकेश ने शटर उठाकर देखा तो कुछ खाली डिब्बे गोदाम के अंदर पड़े थे। 

पुलिस ने ​कही जल्द खुलासे की बात 

मुकेश कुमार ने आगे बताया ​कि गोदाम से 92 जैमर गायब मिले, जबकि दो बॉक्स में 237 जैमर सुरक्षित मिले। बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया है कि सोमवार को डीसीपी सेंट्रल सुनीति सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया था और चोरी की घटना का ख़ुलासा करने के लिए दो पुलिस टीम को लगाया गया है। घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub