-->

Chandrama: चांद पर कदम रखने के बाद जानें! चंद्रमा हिंदू धर्म में क्यों है पूजनीय, क्यों कहलाते हैं मामा? 

 धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रमा के पिता का नाम महर्षि अत्रि और माता अनुसूया है. हिंदू धर्म में चंद्रमा को देव की उपाधि दी गई है.
 
Chandrama
Image Credit:- thevocalnews

Chandrama: आखिरकार भारत ने चांद की धरती पर कदम रख दिया. भारत के चंद्रयान 3 ने चंद्रमा की सतह पर कदम रखकर संपूर्ण विश्व में भारत का नाम रोशन कर दिया है. ऐसे में इस खूबसूरत और गौरवान्वित पल का जश्न हर भारतीय मना रहा है. चंद्रमा जिसे हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है और विभिन्न धार्मिक अवसरों पर चंद्रमा की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने का प्रावधान है.

हमारे आज के इस लेख में हम आपको चंद्रमा का हिंदू धर्म से क्या संबंध है? और क्यों चंद्रमा को मामा कहा जाता है? इसके साथ ही हिंदू धर्म में चंद्रमा को लेकर किस तरह की धारणाएं प्रचलित है. इस बारे में विस्तार से बताएंगे, तो चलिए जानते हैं... 

क्या है चंद्रमा का हिंदू धर्म से कनेक्शन?

  • चंद्रमा जिसे देवों के देव महादेव ने अपने शीर्ष मस्तक पर धारण किया हुआ है, जिस वजह से चंद्रमा को बेहद पवित्र माना जाता है.
  •  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रमा के पिता का नाम महर्षि अत्रि और माता अनुसूया है. हिंदू धर्म में चंद्रमा को देव की उपाधि दी गई है.
  •  हिंदू धर्म में प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना का श्रेय भी चंद्रदेव को ही दिया जाता है.
  •  हिंदू धर्म में मनाई जाने वाली शरद पूर्णिमा, फाल्गुन पूर्णिमा, सकट पूर्णिमा और गुरु पूर्णिमा पर विशेष तौर पर चंद्र देवता की उपासना की जाती है. 
  • इसके अलावा हर महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भी चंद्र देवता की उपासना के लिए निर्धारित की गई है.
  • हिंदू धर्म में प्रसिद्ध करवा चौथ का पर्व चंद्रमा की उपासना के बिना अधूरा माना जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं चंद्र देव की उपासना करके उनसे अपने पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं.
  •  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा का प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में एक विशेष स्थान होता है और जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उस व्यक्ति के जीवन पर इसका काफी नकारात्मक असर देखने को मिलता है.
  • ज्योतिष शास्त्र की राशि कर्क के स्वामी स्वयं चंद्रदेव है और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन उपाय आदि किए जाते हैं.
  •  किसी भी व्यक्ति की कुंडली का निर्माण और राशि के बारे में चंद्रमा के आधार पर ही गणना की जाती है.
  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चांद पर दाग धब्बे इसलिए हैं, क्योंकि गणपति जी ने चंद्रमा को खूबसूरती पर घमंड करने के लिए श्राप दे दिया था, यही कारण है कि चंद्रमा पर दाग धब्बे मौजूद हैं और चंद्रमा पर राहु केतु की छाया पड़ने की वजह से ग्रहण लगता है.
  • इस्लाम धर्म में भी चंद्रमा (मून कैलेंडर) के आधार पर ही सारे पर्व आयोजित किए जाते हैं.

चंद्रमा को क्यों कहा जाता है मामा? 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय जब देवी लक्ष्मी अस्तित्व में आई थी, उसी दौरान चंद्रदेव भी समुद्र मंथन से निकले थे. कहा जाता है तभी से देवी लक्ष्मी को मां और चंद्रदेव को मामा कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:- अगर आपकी कुंडली में कमजोर है चंद्रमा, तो जरूर करें ये काम

Tags

Share this story

More on this story