Most hated cricketer by Indian fans: भारतीय फैंस को फूटी आंख भी नहीं भाते थे ये 4 क्रिकेटर्स

Most hated cricketer by Indian fans: भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है. ये इकलौता ऐसा देश हैं जहां पर किसी बड़े टूर्नामेंट के मैच से पहले पूजा और हवन होते हैं. इस देश में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान का दर्जा मिला हुआ है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. भारतीय फैंस में से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी एक खास प्लेयर को पसंद करते हैं. ऐसे में उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी के खिलाफ कुछ भी बूरा सुनना और कहना पसंद नहीं आता है. अगर उनके फेवरेट खिलाड़ी के लिए कोई बूरा भला कहता है तो उन्हें बहतु बूरा लगता है और वो उससे लड़ने लगते हैं और साथ ही नफरत भी करने लग जाते हैं.
ऐसे में अगर भारतीय टीम के उनके पसंदीदा खिलाड़ी से विदेश की किसी भी टीम के खिलाड़ी ने लड़ाई कर ली या फिर उसे मैदान पर बूरा भला बोल दिया तो ये फैन आग बबूला हो जाते हैं और बूरा मान जाते हैं. इसके चलते इनके गुस्से और नफरत की भेंट वो खिलाड़ी चढ़ जाते हैं जिसने इनके पसंदीदा खिलाड़ी को बूरा भला कहा है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें भारतीय फैंस पसंद नहीं करते थे.
1 - एंड्रयू साइमंड्स - ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत ऑलराउंड एंड्रयू साइमंडस को भारत में फैन काफी ज्यादा नफरत करते थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अक्सर तकरार देखी जाती थी. इसका हिस्सा साइमंड्स भी बने और वो कई मौकों पर हरभजन सिंह से मैदान पर भिड़ते हुए नजर आए. 2007 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनके और हरभजन सिंह की बीच लड़ाई हुई। जिससे विश्व क्रिकेट में मंकी-गेट का नाम दिया गया. इसके अलावा भी उन्हें भारत के अन्य खिलाड़ियों से लड़ते हुए देखा जाता था. इसलिए एंड्रयू साइमंड्स को भारत में लोग पसंद नहीं करते थे.
2 - रिकी पोंटिंग - ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग भी उन खिलड़ियों के सूची में शामिल हैं जिन्हें भारतीय फैंस पसंद नहीं करते थे. भारतीय प्रशंसकों उनके ऑनफील्ड व्यवहार से कभी खुश नहीं थे. इसके चलते वो उन्हें पसंद नहीं करते थे.
3 - एंड्रयू फ्लिंटॉफ - इग्लैंड ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी भारतीय फैंस पसंद नहीं करते थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के साथ लड़ाई की थी. इसके बाद से ही फैंस उन्हें पसंद नहीं करते थे. युवराज सिंह और फ्लिंटॉफ की लगाई के बाद ही इसी मैच में युवी ने स्टुअर्ड ब्रॉड को छह गेंद में छह छक्के लगाए थे. 2002 में भारतीय टीम के खिलाफ़ जब इंग्लैंड मैच जीता तो फ्लिंटॉफ ने मैदान पर अपनी टी-शर्ट उतार दी थी और भारत की टीम को चिड़ाया था.
4 - जावेद मियांदाद - पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद को भी भारत में पसंद नहीं किया जाता है. वो आज भी भारत के लिए बेतूके बयान देत हुए नजर आते हैं. भारत के खिलाफ़ मैचों में उनका व्यवहार निराशाजनक रहता था. कई बार भारतीय खिलाड़ियों के नकल की वजह से भी भारतीय प्रशंसकों के दिल में उनके लिए नफरत भर गई थी.