-->

Ganesh chaturthi 2023: बप्पा को घर लाने से पहले बनाएं रंगोली के ये खूबसूरत डिजाइन, मिलेगा शुभ-लाभ

गणेश चतुर्थी वाले दिन विशेष तौर पर देवों के देव महादेव (Mahadev) और माता पार्वती (mata parvati) के पुत्र गणेश जी (ganesh ji) की उपासना की जाती है.
 
Ganesh chaturthi 2023
Image Credit:- thevocalnews

Ganesh chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का पर्व साल 2023 में 19 सितंबर के दिन आयोजित किया जाएगा. गणेश चतुर्थी वाले दिन विशेष तौर पर देवों के देव महादेव (Mahadev) और माता पार्वती (mata parvati) के पुत्र गणेश जी (ganesh ji) की उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद के महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणपति जी ने जन्म लिया था.

जिस वजह से हर साल गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. ऐसे में गणपति उत्सव के दौरान गणपति बप्पा (ganpati bappa) को घर लाने से पहले अगर आप भी बप्पा के स्वागत में रंगोली बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको रंगोली के कुछ एक डिजाइन अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे, जिसे देखकर आप भी खूबसूरत रंगोली (Rangoli) बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक लगाएं दस प्रकार के भोग, बप्पा होंगे खुश

गणेश चतुर्थी के दिन बनाएं रंगोली

गणेश चतुर्थी के अवसर पर आप गणेश जी की सूड़ को रंगोली की इस डिजाइन में बनाएं. इस दौरान रंगोली के चारों ओऱ दीपक जलाएं औऱ सतिया बनाएं.

आप इस गणेश चतुर्थी गणेश जी के मंत्र को भी रंगोली के तौर पर सजा सकते हैे, ये भी आपकी रंगोली में चार चांद लगा देगा.
आप गणपति बप्पा का स्वागत इस कलरफूल रंगोली के साथ भी कर सकते हैं, जिसे आप आसपास अच्छे ढंग से सजा भी सकते हैं.

आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की ये खूबसूरत डिजाइन भी बना सकती हैं, इससे भी आपकी रंगोली बेहद सुंदर दिखेगी.

A post shared by Snehal Chavan (@_.sneh_art._)

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss