ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत का किसानों ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

गौतमबुद्धनगर के जेवर एयरपोर्ट एयरपोर्ट से विस्थापित गांव रनहेरा मे उत्तर प्रदेश की भूमि शोर (पट्टे) की ज़मीन के किसानों को प्रतिकर दिलाने की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में किसानों द्वारा मंगलवार को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता ठाकुर महिपाल सिंह मुखिया ने की और संचालन सुनील प्रधान ने किया। समारोह में हजारों की संख्या में ढोल नगाड़ा, तीन दर्जन से ज़्यादा गाड़ियों और ट्रैक्टर चलाकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत के रनैहरा गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों ने पगड़ी एवं फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
यह सभी किसानों की जीत: टिकैत
राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह जीत सभी किसानों की जीत है। जब गौतमबुद्धनगर में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार को जेवर एयरपोर्ट के नाम पर शोर (पट्टे) की जमीन को किसानों ने देने से मना कर दिया तो सरकार की समझ में भी आया कि जिस जमीन को हम शोर (पट्टे) की जमीन कह रहे हैं, वह जमीन किसानों का भरण पोषण करती है। आज हम उस जमीन को एयरपोर्ट के नाम पर ले रहे हैं, यह क्षेत्र का विकास है और इस विकास में हमको किसानों को उसका उचित प्रतिकर देना होगा। हम सभी किसानों के एकजुट रहने से यह एक बहुत बड़ी जीत हुई है, आगे भी हम सभी मिलकर किसानों के कुछ गंभीर मुद्दे हैं जिन पर प्राधिकरण और सरकार से वार्ता होगी और किसानों को उनका हक दिला कर रहेंगे।
प्राधिकरण को चाहिए थी 5 गांव की जमीन
बीकेयू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पवन खटाना ने कहा कि किसानों को 50 मीटर से 100 मीटर प्लॉट 5 लाख से 12 लाख रुपए और जिसकी जितनी आबादी है उसकी उतनी आबादी के बराबर जमीन दिलवा कर रहेंगे। गौरतलब है कि जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए प्राधिकरण को लगभग 5 गांव की जमीन चाहिए थी जोकि शोर (पट्टे) की जमीन थी। प्राधिकरण और सरकार ने शोर की जमीन का मुआवजा देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद किसानों ने प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया और जेवर एयरपोर्ट के लिए किसानों ने शोर(पट्टे) की जमीन देने से इनकार कर दिया।
सरकार को माननी पड़ी किसानों की मांग
किसानों के आंदोलन के बाद आखिरकार सरकार को किसानों की मांग माननी पड़ी। सरकार ने तकरीबन 5 गांव के किसानों को एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहण की जाने वाली शोर (पट्टे) की जमीन के मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। सरकार के द्वारा मुआवजे का ऐलान करने के बाद आज राकेश टिकैत को किसानों ने पगड़ी और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है।