Greater Noida: राष्ट्रपति के आने से पहले एक्सपो मार्ट के आसपास निजी ड्रोन उड़ने पर लगी रोक, आदेश जारी

Greater Noida के इंडिया एक्स्पोमार्ट सेंटर में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2023 तक चलने वाले यूपी सरकार के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने वाली हैं। राष्ट्रपति के आने से पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने धारा 144 को आगे बढ़ते हुए 20 से 25 सितंबर 2023 के बीच इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर के आसपास और ग्रेटर नोएडा के इलाकों में निजी ड्रोन उड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
निजी ड्रोन उड़ने लगा प्रतिबंध
गौतमबुद्धनगर के एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ग्रेटर नोएडा में भारत की राष्ट्रपति और अन्य वीवीआईपी लोगों के आने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निजी ड्रोन के उड़ने को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि "मैं आदेश जारी करता हूं कि किसी भी व्यक्ति या संगठन के द्वारा 20 से 25 सितंबर 2023 तक निजी ड्रोन का परिचालन नहीं किया जाएगा, इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा"।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत धारा 144 लागू
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में इंडिया एक्सपो स्मार्ट सेंटर में इंटरनेशनल ट्रेड शो और ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर 22 से 24 सितंबर 2023 तक मोटोजीपी रेस का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए बड़ी संख्या में वीवीआईपी और दर्शक पहुंचेंगे, दोनो बड़े आयोजनों की वजह से सुरक्षा व्यवस्था के तहत धारा 144 लागू की गई है और निजी ड्रोन उड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)