Greater Noida: दादरी नगर पालिका परिषद में कर्मचारी और सभासदों के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Greater Noida के दादरी नगर पालिका परिषद में सभासद और नगर पालिका कर्मचारी के बीच पालिका परिसर में ही मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें नगर पालिका कर्मचारी और सभासदों का एक गुट आपस में गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं। घटना के बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर पालिका परिषद में पिछले कुछ दिनों से सभासद और अध्यक्ष गीता पंडित के बीच मनमुटाव चल रहा है।
सभासदों ने लगाए ये आरोप
सभासदों का आरोप है कि दादरी नगर पालिका की तीसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद गीता पंडित जनता के मुद्दों को सुलझाने में नाकाम हो रही हैं और सभासदों से भी नगर पालिका से संबंधित कामकाज के संबंध में वार्तालाप नहीं कर रही हैं, जिसकी वजह से जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। सभासदों का आरोप है कि इलाके में रोजाना उन्हें ही जनता के सवालों का जवाब देना पड़ता है।
महिला कर्मचारी से किया अभद्र व्यवहार
दादरी नगर पालिका परिषद में कर्मचारी और सभासदों के बीच हुई मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल#dadri #muncipalcouncil #fight #councilors #workers #socialmedia pic.twitter.com/Ft2vHKp9sq
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) September 3, 2023
शनिवार को दादरी नगर पालिका के अधिशासी अभियंता से वार्तालाप कर आधा दर्जन से ज्यादा सभासद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान नगर पालिका परिषद में विजेंद्र सिंह, जो कि नगर पालिका में सफाई इंचार्ज के पद पर कार्यरत है वह महिला सफाईकर्मी को धमका रहा था और उसके साथ अभद्रता कर रहा था। जिसका विरोध वहां से गुजर रहे सभासदों ने किया तो इसी बीच दोनों गुटों में नोंकझोंक शुरू हो गई। सभासद गुट का आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारी विजेंद्र सिंह ने एक महिला कर्मचारी (जो कि छोटे स्तर की कर्मचारी है) उसको अपशब्द कहे और धमकी दी जिसका हमने विरोध किया तो विजेंद्र ने फोन कर बाहर से एक दर्जन से ज्यादा गुंडे किस्म के लोगों को बुला लिया और मारपीट पर उतारू हो गया।
दोनों गुटों ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं नगर पालिका के कर्मचारी विजेंद्र सिंह ने भी दादरी थाने में शिकायत देते हुए कहा है कि सभासद के गुट ने सरकारी काम में बाधा और उस पर जानलेवा हमला किया है, इसलिए इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। बहरहाल दोनों तरफ से दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर पालिका परिसर में अगर इस तरह से सभासद और नगर पालिका कर्मचारियों के बीच जंग का अखाड़ा बनेगा तो जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा, यह एक सोचने वाली बात है। फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)