Greater Noida में डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई गई जमीन

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हाल ही में हिंडन नदी के किनारे पर बने मकानों को बाढ़ के दौरान भारी नुकसान पहुंचाने और जनजीवन प्रभावित होने की वजह से नोएडा- ग्रेटर नोएडा में डूब क्षेत्र से सटे किनारो पर किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाई हुई है, इसके साथ ही डूब क्षेत्र की रजिस्ट्री पर भी रोक लगी हुई है जिसकी वजह से यहां प्लाटिंग करना और खरीद फरोख्त करना गैर कानूनी है लेकिन अवैध कालोनाइजर डूब क्षेत्र में भी धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहे हैं।
डीएम के आदेश के बाद अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा में डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई गई जमीन
— The Vocal News (@thevocalnews) September 16, 2023
#GreaterNoida #illegalconstruction #adminstration pic.twitter.com/8wAWkKdfZC
शिकायत मिलने पर शुक्रवार को डीएम गौतमबुद्ध नगर के आदेश के बाद एसडीएम सदर अंकित कुमार ने डूब क्षेत्र से सटे हुए गांव सफीपुर में गाटा संख्या 13, 14 और 15 की जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनी को बुलडोजर चलकर ध्वस्त करा दिया। आपको बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से इस इलाके को डूब क्षेत्र घोषित किया हुआ था। एसडीम सदर ने बताया है कि यह कॉलोनी 40 बीघा जमीन पर काटी जा रही थी इसकी कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपए है।
अवैध तरीके से हो रही थी प्लाटिंग
डूब क्षेत्र में होने की वजह से यहां किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगी हुई थी लेकिन कॉलोनाइजर इस इलाके में अवैध निर्माण कर प्लाटिंग कर रहे थे।जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर कॉलोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ भूमाफिया घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)