Greater Noida में हर्ष फायरिंग करने के दौरान वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पिता और पुत्र को किया गिरफ्तार

Greater Noida: शादी समारोह या फिर पारिवारिक कार्यक्रम अगर आप इसमें हर्ष फायरिंग करते हैं तो फिर जेल जाने और शस्त्र लाइसेंस के निरस्त होने के लिए भी तैयार रहें। हर्ष फायरिंग को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं जिसके तहत पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालों से सख्ती से भी निपट रही है। पुलिस और सरकार की कठोर कार्रवाई से बेपरवाह कुछ लोग अभी भी हर्ष फायरिंग करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहां परिवार में बेटा होने पर नामकरण के दौरान एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी।
पिता और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पिता और पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट भेज दी है। सुरजपुर थाने के औद्यौगिक चौकी प्रभारी उपेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके के साकीपुर गांव में सत्यवीर के परिवार में बेटा पैदा होने पर जश्न मनाया जा रहा था और नामकरण के दौरान सतवीर की लाइसेंसी बंदूक से उनके बेटे तरुण ने हर्ष फायरिंग कर दी।
नामकरण समारोह के दौरान की हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग का वीडियो नामकरण समारोह में मौजूद कुछ लोगों के द्वारा बना लिए गया जिसके बाद शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी सतर्क हो गई और साकीपुर गांव पहुंचकर पिता और पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सत्यवीर सिंह और उसके पुत्र तरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं जिला अधिकारी को शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट भेज दी है।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)