-->

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पहुचे जयंत चौधरी

जयंत चौधरी के साथ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और उनके विधायक भी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंच गए |
 
Jayant Chaudhary

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर पिछले 118 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान 12 सितंबर को जोरदार प्रदर्शन करने वाले हैं, जिसके लिए भारतीय किसान सभा गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल करने की अपील कर रही है। लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच गए जिसके बाद किसानों में जबरदस्त उत्साह आ गया। जयंत चौधरी के साथ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और उनके विधायक भी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंच गए जिसके बाद प्राधिकरण के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। 

जयंत चौधरी ने किसानों को किया सम्बोधित

धरने में पहुंचने के बाद जयंत चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से किसानों की आवाज उठाता रहा है और राष्ट्रीय लोक दल ही किसानों की पार्टी है, जब जब किसानों ने आंदोलन किया है राष्ट्रीय लोकदल ने हमेशा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया है। गौतमबुद्धनगर में किसानों की जब गिरफ्तारी हुई थी तब भी लोक दल के विधायक चंदन चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल धरना स्थल पर भी पहुंचा था और जेल में ही पहुंचा था। लोकदल की जिला कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व में पार्टी हमेशा किसानों के साथ धरना स्थल पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मंगलवार 12 सितंबर को होने वाले किसानों के प्रदर्शन जिसके तहत प्राधिकरण के गेटों की तालाबंदी की जाएगी उसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता नेता और विधायक धरने को समर्थन देने आएंगे।"

जयंत चौधरी ने आगे कहा कि "किसानों को उनका हक दिलाने के लिए पार्टी ने हमेशा से प्राथमिकता के साथ मुद्दों को उठाया है। प्राधिकरण के बाहर काफी समय से बैठे किसानों को उनका हक दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल उनकी लड़ाई में साथ खड़ा हुआ है।"

"घेरा डालो,डेरा डालो" अभियान

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर पिछले 118 दिन से बैठे हुए है। जनप्रतिनिधि किसानों को आश्वासन देकर अब उनके हक की लड़ाई लड़ने से पीछे हट चुके हैं और धरना प्रदर्शन स्थल से दूरी बनाए हुए हैं। जनप्रतिनिधियों की बेरुखी और प्राधिकरण के झूठे आश्वासनों के बाद किसानों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से खफा किसान 12 सितंबर को प्राधिकरण के गेट पर "घेरा डालो,डेरा डालो" अभियान के तहत तालाबंदी करने जा रहे हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए किसानों ने चार टीम बनाई है जोकि ग्रेटर नोएडा नोएडा के गांव गांव जाकर 12 सितंबर को प्राधिकरण के खिलाफ किसानों के द्वारा की जाने वाली तालाबंदी में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story

Don't Miss