-->

Noida  के पार्क में टहल रहे दंपत्ति से विवाद होने पर महिला ने छोड़ दिए अपने पालतू कुत्ते,  पति-पत्नी हुआ घायल
 

लोग विवाद होने पर पालतू कुत्तों को लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कराने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। 
 
Noida news
Pixabay

Noida: दिल्ली- एनसीआर में पालतू कुत्ते हों  या फिर आवारा कुत्ते इनका आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है, स्ट्रीट डॉग जहां झुंड में इकट्ठा होकर लोगों पर हमला कर रहे हैं वहीं  पालतू कुत्तों को लेकर लोग सार्वजनिक जगह पर घूम रहे हैं. लोग विवाद होने पर पालतू कुत्तों को लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कराने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। 

महिला ने  दंपत्ति पर छोड़ दिए खूंखार पालतू कुत्ते 

ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके के सेक्टर 105 में बने सेन्ट्रल पार्क में शनिवार को देखने को मिला जहां एक दंपति महिला कुंतेश और उसका पति सुंदर पार्क में टहलने गए थे, इसी दौरान एक महिला अपने दो पालतू खूंखार कुत्तों को लेकर पार्क में पहुंच गई। पार्क में टहल रही महिला कुंतेश के सामने आकर खूंखार पालतू कुत्ते भौकने लगे। इसको लेकर महिला कुंतेश ने आपत्ति जताते हुए कुत्तों को लेकर पहुंची महिला से कहीं और ले जाने के लिए बोल दिया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। 

कुत्तों को लेकर आई महिला ने कुत्तों को वहां से हटाने से मना कर दिया और गाली गलोंच करने लगी। आरोपी महिला ने विवाद बढ़ने पर कुत्तों को कुंतेश के ऊपर छोड़ दिया। पत्नी को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे सुंदर सिंह पर खूंखार कुत्ता ने जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों के काटने की वजह से सुंदर घायल हो गए, खून नहीं रुकने की वजह से आसपास के लोगों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पीड़ित महिला कुंतेश ने सेक्टर 39 थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा है कि महिला ने खूंखार कुत्तों को उसके और उसके पति के ऊपर सार्वजनिक स्थान पर छोड़ दिया। 

पुलिस ने दर्ज की FIR 

कुत्तों के जानलेवा हमले में उसके पति घायल हो गए हैं, साथ ही कहा है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के खूंखार कुत्ते लेकर घूमना नियमों का उल्लंघन है। ऐसी घटना किसी ओर के साथ दुबारा ना हो इसके लिए प्राधिकरण और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि घटना के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई लेकिन पुलिस का कहना है की शिकायत मिलने के बाद सेंट्रल पार्क के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और जल्द ही कार्रवाई भी की जाएगी।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra) 

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub