Noida: अमित शाह का आज गौतमबुद्धनगर दौरा, ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ कैंप और कृभकों भवन के समारोह में होंगे शामिल

Noida: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज गौतमबुद्धनगर के दौरे पर आ रहे हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं समारोह स्थल सीआरपीएफ कैंप में भी गृहमंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार दोपहर में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचेंगे, जहां वह सीआरपीएफ के 8 विभिन्न परिसरों में बने 15 नवनिर्मित भवनों का ई -उद्घाटन करेंगे।
सीआरपीएफ कैंप में 4 करोड़वा पौधा लगाएंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह इसके बाद वर्ष 2020 में उनके नेतृत्व में शुरू किए गए पौधों रोपण अभियान के आज 4 करोड़वा पौधे को सीआरपीएफ कैंप सुरजपुर में लगाएंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वर्ष 2020 से 2022 तक पूरे देश में सामूहिक रूप से सीआरपीएफ ने 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए थे इस वर्ष सीआरपीएफ ने सामूहिक रुप से डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। पौधे लगाने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, साथ ही विशेषज्ञों की भी राय ली गई है जिसके मुताबिक आरोग्य वर्धक पौधे लगाए जाएंगे।
पौधा रोपण अभियान में 50 प्रतिशत ऐसे पौधे भी लगाए जाएंगे जिनकी आयु 100 वर्ष के लगभग हो। गृह मंत्री अमित शाह सितंबर में ग्रेटर नोएडा में होने वाले जी-20 सम्मेलन के बारे में भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ कैंप से सारे कार्यक्रम के समापन के बाद गृहमंत्री अमित शाह नोएडा के सेक्टर 1 में बने कृभको भवन में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)