Noida: भूकंप से लोगों में मचा हड़कंप, नोएडा में रिक्टर स्केल पर 1.5 मापी गई तीव्रता

Noida: बुद्धवार को दिल्ली एनसीआर में देर रात भूकंप के झटकों ने लोगों में हड़कंप मचा दिया. नोएडा में रात को लगभग 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर भूकंप की खबरें साझा होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया हालांकि भूकंप के झटके हल्के थे जिसकी वजह से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
नोएडा और दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि गौतमबुद्ध नगर में देर रात 1.5 तीव्रता के भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है. भूकंप का केंद्र नोएडा के सेक्टर 128 में बताया जा रहा है वहीं इसकी गहराई 6 किलोमीटर तक मापी गई है. नोएडा के आलावा दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जानकारों का मानना है कि बुधवार की शाम को 6 बजे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में भी 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके को महसूस किया गया है.
आपको बता दें कि 5 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में समय समय पर उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं उसने लोगों की चिंता को जरूर बढ़ा दिया है.
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)