-->

Noida समेत दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत

गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की शाम से ही मौसम ने करवट ली थी जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी.
 
Noida
Akram Khan TVN

Noida समेत दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की शाम से ही लगातर बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. मंगलवार की शाम और रात भर से जारी बारिश की वजह से जहां एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं  मौसम सुहावना होने की वजह से लोग इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की शाम से ही मौसम ने करवट ली थी जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी. मौसम विभाग की माने तो आज भी दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है, वहीं पूरे उत्तर भारत में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना 


दिल्ली एनसीआर के अलावा बिहार, एमपी, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. पहाड़ों पर भी भारी बारिश होने की  चेतावनी दी गई है और लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह भी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. हिमाचल प्रदेश के आसपास लगातार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं जिसकी वजह से कई जगह बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. 

मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले दो दिन तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों की जिंदगी  पटरी से उतर गई है जिसको देखते हुए सरकार ने यहां 23 और 24 अगस्त तक के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story

Don't Miss