Noida News: यूपी में आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ का भी किया गया ट्रांसफर

Noida News: शनिवार को शासन की तरफ से 16 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें 15 जिलों के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, वहीं कुछ आईएएस अधिकारियों को जिले का चार्ज भी दिया गया है। यूपी में आईएएस अफसर के ट्रांसफर लिस्ट के बारे में बात की जाए तो नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ के रूप में तैनात आईएएस मानवेंद्र सिंह को मुरादाबाद का डीएम बनाया गया है, वहीं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में एसीईओ के पद पर तैनात आईएएस अमनदीप दुल्ली को उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।
नए आईएएस अधिकारियों की हुई पोस्टिंग
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ के ट्रांसफर के बाद सरकार ने यहां दूसरे आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी है जिसमें 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार खत्री को नोएडा विकास प्राधिकरण में एसीईओ के पद पर तैनात किया है। संजय खत्री वर्तमान में प्रयागराज के डीएम हैं।वहीं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में 2020 बैच के आईएएस अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को तैनात किया गया है। आशुतोष कुमार द्विवेदी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष लोक निर्माण सचिव के पद पर तैनात थे जिन्हें अब ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
हाल ही में कमिश्नरेट में भी नोएडा डीसीपी के पद पर तैनात आईपीसी अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने साइबर क्राइम के डीसीपी रामबदन सिंह को नोएडा जॉन का डीसीपी बनाया है जबकि नोएडा कमिश्नरेट की स्थापना के फाउंडर मेंबर रहे डीसीपी हरिश्चंद्र छुट्टी पर चले गए हैं। नोएडा में कमिश्नरेट बनने के बाद हरिश्चंद्र की डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनाती हुई थीं, इस पद पर वह काफी लंबे समय तक डीसीपी सेंट्रल रहे, बाद में उन्हें नोएडा डीसीपी के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया था।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)