Noida News: दुबई से लौटे यात्री ने पेट में छुपाया 10 लाख रुपए का सोना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida News: सोने की कीमत जिस तरह से तेजी के साथ बढ़ रही हैं उसी तरह से इसको तस्करी करने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। रोजाना ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें सोने की तस्करी करने की तस्करों ने अब तरकीब ही बदल दी है। एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद कस्टम अधिकारी खुद तस्करी करने वालों के कारनामों को देखकर हैरान रह जाते हैं। हाल ही में जिस तरह से सोने की तस्करी करने के हाइटेक तरीकों को तस्करों ने अपनाया है वह वाकई हैरतअंगेज हैं।
युवकों ने पेट में छुपाया सोना
डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस की नोएडा यूनिट ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पेट से 10 लाख़ रुपए का सोना बरामद हुआ है। तस्करों को जांच टीम नोएडा के जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल के पास पहुंचकर दोनों युवकों का एक्सरे करने के लिए आवेदन किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों का मेडिकल किया तो उनके पेट में 200 ग्राम सोना छुपाने की बात सामने आई। गौरतलब है कि दुबई की फ्लाइट से उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले दो भाई रत्नाकर शर्मा और अमित शर्मा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे जिसके बाद डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
पेट में निकला 200 ग्राम सोना
बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिन से यह दोनों भाई लगातार दुबई की यात्रा कर रहे थे जिसके बाद इन पर शक होने के बाद एयरपोर्ट पर इनकी जांच की गई और इन्हें टीम ने हिरासत में ले लिया। एक्सरे के बाद उनके पेट में 200 ग्राम सोना मिला जो कि पाउडर बनाकर कैप्सूल में छुपाया गया था। आरोपियों के पेट से सोना निकलने के बाद नोएडा की जोनल यूनिट इन्हें फिर दोबारा से हॉस्पिटल लेकर गई और इनका दोबारा से एक्सरे कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई सोने को देवरिया ले जाने की फिराक में थे। जांच टीम आरोपियों से अब यह पता लगाने में लगी है कि अबतक कितने सोने की तस्करी की जा चुकी है और ये भारत में सोना कहां सप्लाई करते थे।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)