गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ग्रेटर नोएडा, पुलिस ने गोली मारकर बदमाश को किया पस्त

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके में रविवार रात चेकिंग के दौरान बदमाश और पुलिस का आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद बदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कासना थाने के प्रभारी संतोष शुक्ला रविवार देर रात दाढा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे उन्होंने रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाश पुलिस से बचने के लिए सर्विस लेन की तरफ गाड़ी भगाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। पीछा करने के दौरान बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश चंद्रभान को पर में गोली लगी है। जांच में पता चला है कि आरोपी बदमाश चंद्रभान बुलंदशहर का रहने वाला है। जिसपर बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में हत्या,लूट, डकैती के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
बता दें कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाश गौतमबुद्धनगर में कौन सी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आया था।