-->

Noida  की सब्जी मंडी में दुकानदार को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद देर  शाम को पुलिस ने आढ़ती और उसके मुनीम को गिरफ्तार कर लिया है.
 
Noida
Pixabay

Noida के फेस 2 थाना इलाके में बनी बड़ी सब्जी मंडी में मंगलवार की दोपहर मे मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वीडियो सामने आई है, जिसमें ठेका लगाने वाले एक लहसुन विक्रेता को मंडी के आढ़ती और उसके मुनीम समेत चार लोगों ने उधार का पैसा नहीं चुकाने पर निर्वस्त्र कर सब्जी मंडी में मारपीट करते हुए घुमाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद देर  शाम को पुलिस ने आढ़ती और उसके मुनीम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य नामजद दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

पीड़ित ने आढ़ती से 5600 रूपए लिए थे उधार 

आपको बता दें कि फेस टू थाना इलाके में थोक की सब्जी मंडी है जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी सब्जी खरीदने के बाद उसको फुटकर में इलाकों में बेचते हैं।इसी मंडी में मैनपुरी का रहने वाला एक युवक जो कि लहसुन का  ठेला लगाने का काम करता है, उसने अब से एक महीने पहले फेस टू मंडी में ही आढ़ती सुंदर से 5600 उधार लिए थे जिसके बाद पीड़ित युवक सुंदर ने 2600 उधार  के चुकता कर दिए जबकि 3000 बाद में देने के लिए कहा लेकिन इतने पर आढ़ती सुंदर और उसके मुनीम भगवान दास ने अपने दो और साथियों को बुला लिया इसके बाद ठेला  लगाने वाले पीड़ित युवक के सारे कपड़े उतरवाए और फिर निर्वस्त्र कर डंडों से पीटते हुए पूरी मंडी में घुमाया, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी थी। 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई

घटना का एक मिनट 40 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें पीड़ित युवक को एक दुकान में जबरन बैठाया हुआ है, वहीं पर सब्जी रखी जाने वाली टोकरी और कुछ कपड़े पड़े हुए हैं, वीडियो में आरोपी युवक पीड़ित को धमकाते हुए अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कह रहे हैं जिसके बाद उसको निर्वस्त्र कर एक युवक डंडा लेकर पीटते हुए पूरे मंडी में घूमा रहा है। वीडियो में तस्वीर और पूरी घटना देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे और मानवता को शर्मसार करने वाले इन वहशी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। 

पीड़ित ने वीडियो वायरल होने के बाद फेस टू थाना इलाके में आढ़ती सुंदर और उसके मुनीम भगवान दास समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन टीम गठित कर आढ़ती सुंदर और  उसके मुनीम भगवान दास को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नामजद दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)


 

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub