Hartalika teej 2023: हरतालिका तीज वाले दिन क्या करें? जिससे वैवहिक जीवन में आएं खुशियां

हरतालिका तीज (teej vrat) वाले दिन शिव पार्वती की कथा का भी पाठ किया जाता है और इस दिन गणेश जी की भी उपासना होती है.
 
Hartalika teej 2023
Image Credit:- thevocalnews

Hartalika teej 2023: आज सोमवार के दिन हरतालिका तीज मनाई जा रही है. हरतालिका तीज का पर्व हर साल भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि को महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए शिव-पार्वती (Shiv parvati) की उपासना करती है.

इसके साथ ही वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज का व्रत हर साल बेहद उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. हरतालिका तीज (Hartalika teej) वाले दिन महिलाएं निर्जल व्रत का पालन करती हैं, सबसे कठिन माना गया है.

हरतालिका तीज (teej vrat) वाले दिन शिव पार्वती की कथा का भी पाठ किया जाता है और इस दिन गणेश जी की भी उपासना होती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको हरतालिका तीज वाले दिन किन उपायों को करने से आपको शिव पार्वती की कृपा मिलेगी, इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, आईए जानते हैं... 

ये भी पढ़ें:- इस बार तीज पर रख रही हैं निर्जला व्रत, तो सरगी में शामिल करें ये पौष्टिक आहार

हरतालिका तीज के उपाय

  • हरतालिका तीज वाले दिन आपको शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.
  • आज के दिन यदि आप शिवजी (Shiv ji) को आक के फूल चढ़ाती हैं, तो आपके पति को आर्थिक फायदा होता है.
  •  हरतालिका तीज वाले दिन गरीब व्यक्ति को अनाज का दान करने पर आप पति-पत्नी के रिश्ते में सुधार होता है.
  •  तीज वाले दिन यदि आप शिव जी को नारियल की मिठाई चढ़ाती हैं तो आपको व आपके पति को स्वास्थ्य का लाभ मिलता है.
  •  हरतालिका तीज वाले दिन शिव पार्वती को पंचामृत का भोग लगाने से आपके पति को सफलता प्राप्त होती है.
  •  आज के दिन यदि आप शिवजी के मंदिर में जाकर तेल का दीया जलाती हैं, तो आपको शिव पार्वती की कृपा प्राप्त होती है और आपके पति को कार्यों में तरक्की मिलती है.
  •  हरतालिका तीज वाले दिन शिवलिंग पर गंगाजल (Gangajal) और केसर चढ़ाने से आपके वैवहिक जीवन में आ रही सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
  • अपने पति को व्यापार में सफलता दिलाने के लिए हरतालिका तीज वाले दिन बिल्व पत्र के वृक्ष के ताने में घी अर्पित करें.
  •  शिवजी को हरतालिका तीज वाले दिन बेलपत्र की माला चढ़ाने पर आपके पति के भाग्य में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें:-सोलह श्रृंगार के बिना अधूरा माना जाता है तीज का त्योहार, जानें पूरी लिस्ट 

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss