Raksha Bandhan: भाई के हाथ पर कलाई बांधने से पहले इन्हें राखी बांधना है जरूरी, जान लें

Raksha Bandhan: हिंदू धर्म में हर त्योहार बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रत्येक पर्व या त्योहार का अपना विशेष महत्व है. इसी तरह से हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन वाले दिनअपने भाइयों की कलाई बहनों द्वारा राखी बांधी जाती है. जिस पर भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं.
इस तरह से रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के आपसी प्रेम और भाईचारे को दर्शाता है. रक्षाबंधन का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा को पड़ता है. आने वाली 30 और 31 अगस्त को साल 2023 में रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस बार राखी का त्योहार 2 दिन तक चलेगा क्योंकि रक्षाबंधन के पर्व पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा का साया लग रहा है. जिस वजह से इस बार राखी 31 अगस्त को मनाई जाएगी, जबकि पूर्णिमा 30 अगस्त से लग रही है.
रक्षाबंधन वाले दिन बहनें अपने भाइयों की दीर्घायु और सफलता की कामना हेतु उनके हाथों की कलाई पर राखी बांधती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं? भाइयों के हाथ की कलाई पर राखी बांधने से पहले आपको किसे राखी बांधना चाहिए, यदि नहीं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे. तो चलिए जानते हैं...
भाई को राखी बांधने से पहले किसे बांधे राखी?
1. भगवान गणेश की राखी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन वाले दिन बहने अपने भाइयों के हाथ की कलाई पर राखी बांधने से पहले गणेश जी को राखी बांधे. हिंदू धर्म में किसी भी मंगल कार्य को करने से पहले गणेश जी की उपासना की जाती है, ऐसे में रक्षाबंधन वाले दिन अपने भाई को राखी बांधने से पहले आपको गणेश जी को राखी अवश्य बांधनी चाहिए.
2. भगवान शिव की राखी
इसके बाद आपको भगवान शिव को राखी अवश्य बांधनी चाहिए. रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन महीने में मनाया जाता है, ऐसे में महादेव की कृपा पाने के लिए आपको अपने भाई से पहले महादेव को राखी बांधनी चाहिए.
3. बजरंगबली की राखी
भगवान शिव को राखी बांधने के बाद बहनें बजरंगबली को राखी बांधे. ताकि बजरंगबली आपके जीवन को सभी संकटों से बचा सकें.
4. श्री कृष्ण की राखी
रक्षाबंधन के दिन आपको भगवान श्री कृष्ण को भी राखी बांधने चाहिए. महाभारत काल के दौरान जब द्रौपदी ने भगवान श्री कृष्ण के हाथ से खून निकलने पर अपनी साड़ी का चीरा उनकी उंगली पर बांध दिया था, जिसके बदले में भगवान श्रीकृष्ण ने चीरहरण के समय द्रौपदी की रक्षा की. इस वजह से आपको रक्षाबंधन के दिन भगवान श्री कृष्ण को भी राखी बांधनी चाहिए.
5. नाग देवता की राखी
ऐसी मान्यता है कि रक्षाबंधन वाले दिन नाग देवता को राखी बांधने से आपको अपनी कुंडली में मौजूद सभी क्रूर ग्रहों के दोष से छुटकारा मिल जाता है. इसके साथ ही आपकी कुंडली में सर्प दोष का भय भी नहीं रहता. इस वजह से आपको रक्षाबंधन वाले दिन नाग देवता को भी राखी बांधनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन के दिन खुलते हैं इस अनोखे मंदिर के कपाट, जहां महिलाएं बांधती है भगवान को राखी