Indian Allrounder: टीम इंडिया के ये 10 ऑलराउंडर्स बेहतरी शुरूआत के बाद भी हो गए गुमनामी में गुम, देखें लिस्ट

Indian Allrounder: इस समय इंडियन क्रिकेट टीम विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भारत की टीम को सबसे कमजोर टीमों में गिना जाता था. इसके बाद टीम इंडिया में एक धमाकेदार ऑलराउंडर कपिल देव की एंट्री हुई जिन्होंने भारत की टीम की कप्तानी की और टीम को पर्श से अर्श पर पहुंचा दिया. उन्होंने टीम को 1983 वनडे वर्ल्ड कप का विजेता बनाया और साथ ही टीम में एक ऐसे ऑलरांडर के रूप में खुद को स्थापित किया जो अपनी तेज और लहराती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को धूल चटाता था. तो वहीं बल्ले से लंबे-लंबे छक्के मारकर गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा था. इसके बाद से भारत में पैदा होने वाले बहुत से बच्चे कपिल देव की तहर बनना चाहते थे. वो टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर शामिल होना चाहते थे जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर सकें.
टीम इंडिया में समय-समय पर कई ऑलराउंडर्स आए. उन्होंने एक्का-दूक्का मौकों पर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन तो किया लेकिन वो अपने उस प्रदर्शन को कायम नहीं रख पाए और जल्दी ही टीम से बाहर हो गए. इन ऑलराउंडर्स का करियर जितनी तेजी से शुरू हुआ उतनी ही तेजी से खत्म भी हो गया. तो आज हम आपको उन ऑलराउंडर्स के बारे में बताने वाले हैं जो टीम इंडिया में तो आए लेकिन जल्दी ही गुमनामी के अंधरों में खो गए.
1 - यूसुफ पठान - भारत के लिए बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर के तौर पर नजर आने वाले यूसुफ पठान ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन तो किया लेकिन वो टीम में अपनी जगह कायम नहीं रख पाए. उन्हें भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2011 टीमें भी शामिल किया गया था. उन्होंने भारत के लिए कई मैच वर्ल्ड कप में भी खेले थे. यूसुफ अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने भारत की ओर से 57 वनडे मैचों की 41 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 810 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 22 टी20 मैचों में 236 रन बनाए हैं. टी20 में उनका उच्चतम स्कोर 37 रन हैं. इसके साथ ही उनके नाम वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट शामिल हैं.
2 - स्टुअर्ट बिन्नी - बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष के बेटे और भारतीय टीम के बल्लेबाज ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे लेकिन वो टीम में अपनी जगह लंबे समय तक कायम नहीं रख पाए. उन्होंने भारत के लिए 14 वनडे मैचों की 11 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 230 रन बनाए हैं. वहीं तीन टी20 मैचों में 35 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 194 रन बनाए हैं. बिन्नी गेंद से वनडे में 20 टी20 में 1 और टेस्ट में 3 विकेट हासिल कर चुके हैं.
3 - संजय बांगड़ - भारत के पूर्व कोच संजय बांगड़ भारत के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक थे लेकिन टीम में लंबा नहीं खेल पाए. उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 470 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 15 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 180 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे में 7 -7 विकेट हासिल की है.
भारतीय ऑलराउंडर्स जो गुमनामी में खो गए
1 - यूसुफ पठान
2 - स्टुअर्ट बिन्नी
3 - संजय बांगड़
4 - जयंत यादव
5 - अभिषेक नायर
6 - जेपी यादव
7 - गुरकीरत सिंह मान
8 - रोहन गावस्कर
9 - पवन नेगी
10 - ऋषि धवन