ODI best players: वनडे क्रिकेट में इन 8 महान बल्लेबाजों ने मचाया है धमाल, देखें इनके अद्भुत आंकड़े

ODI best players: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में से वनडे क्रिकेट सबसे बेहतरीन फॉर्मट मान जाता है. इस फॉर्मेट में खिलाड़ी समय लेते हुए और फिर आक्रमक खेल दिखा पाते हैं. बल्लेबाजों के लिए वनडे फॉर्मेट सबसे बेहतरीन है पहले वो क्रीज पर सेट हो सकते हैं और फिर अंतिम ओवर्स में धमाकेदार खेल दिखा सकते हैं. तो वहीं जब गेंदबाज नई गेंद से विकेट नहीं चटका पाते हैं तो उनके पास पुरानी गेंद से विकेट चटकाने का मौका होता है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई महान खिलाड़ी पैदा हुए हैं जिनके नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. तो आज हम आपको वनडे क्रिकेट के कुछ अहम और महान खिलाड़ियों के बताने वाले हैं.
1 - सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट के महान प्लेयर हैं. उन्होंने वनडे के खलावा टेस्ट में भी धमाल मचाया है. सचिन के नाम एकदिवसीय मैचों के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्हें क्रिकेट भगवान भी कहा जाता है. वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी सचिन के नाम है. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतकों के साथ 18,426 रन बनाए है.
2 - वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम वनडे क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी है. उनकी गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था.वर्ल्ड कप 2003 में वसीम अकरम वनडे इंटरनैशनल में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. उनके नाम 356 वनडे में 502 और 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट हैं.
3 - जैक कैलिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंड जैक कैलिस वनडे क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. उन्होंने 11,000 से अधिक रन और 250 विकेट लिए हैं. ऐसा करने वाले वो एकमात्र क्रिकेटर हैं.
4 - रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में 375 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक जड़कर 13704 रन बनाए है.
5 - महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी अपने करियर में 8 बार आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल हुए हैं. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. एमएस धोनी साल 2008 से लेकर 2014 तक लगातार आईसीसी वनडे टीम में रहे थे. धोनी वनडे में नंबर 5 या उससे नीचले ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 350 वनडे मैचों में 10 शतक और 73 अर्धशतकों के साथ 10773 रन बनाए हैं. इसके साथ ही धोनी 2011 में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप भी बतौर कप्तान जीत चुके हैं.
6 - विराट कोहली
भारत के दिग्गज और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. विराट बेहतरीन खेल से सभी को पीछे छोड़ रहे हैं. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन , वनडे में फास्टेस् 9000 रन, वनडे में फास्टेस्ट 10000 रन, वनडे में फास्टेस्ट 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट ने 275 वनडे मैचों की 265 पारियों में 46 शतक और 65 अर्धशतकों के साथ 12898 रन बनाए हैं. वो मॉर्डन डे में वनडे क्रिकेट के बेस्ट क्रिकेटर हैं.
7 - एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका से खेलते हुए टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. एबी डिविलियर्स वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया है. इन्होंने 228 वनडे में 9577 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 53.50 का रहा है. डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर के दौरान 25 शतक और 53 अर्धशतक जड़े हैं.
8 - मुथैया मुरलीधरन
क्रिकेट की दुनिया में दो दशक तक श्रीलंका के लिए बल्लेबाजों के लिए खौफ बने रहे मुथैया मुरलीधरन का नाम इस सूची में होना लाजमी हैं. संन्यास के वक्त तक वह वनडे क्रिकेट में 534 विकेट के आंकड़े पर पहुंच गए.