-->

Racial comments on cricketer: इन खिलाड़ियों के क्रिकेट के मैदान पर करना पड़ा है नस्लीय टिप्पणियों का सामना

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने साल 2008 में कुछ ऐसा कह दिया था
 
Racial comments on cricketer
Harbhajan Singh FACEBOOK

Racial comments on cricketer: क्रिकेट के खेल को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. इस खेल में हार के बाद भी खेल भावना का परिचय दिया जाता है. क्रिकेट के मैदान पर आपको खिलाड़ियों और अंपायरों का मान-सम्मान करने की नसीहत दी जाती है. इस खेल में हार के बावजूद भी आप हाथ मिलाकर गले लगकर खेल के दौरान जोश में हुए आपत्तिजन व्यवराह को भूल जाते हैं. क्रिकेट आपको शांति के साथ प्रेम से अपना प्रदर्शन करने के लिए कहता है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी जोश में आकर अक्सर होश खो देते हैं. तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने क्रिकेट की पवित्रता को लांगते हुए कलंकित कर दिया. 

1 - हरभजन सिंह 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने साल 2008 में कुछ ऐसा कह दिया था जो खेल भावना का उलघंन करता था. हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय एंड्रयू साइमंड्स को बंदर कह दिया था. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान काफी तेज बहस हो गई थी. इसके बाद साइमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए बंदर कहने का आरोप भी लगाया था. इसके बाद हरभजन को 3 मैच के लिए बैन कर दिया गया. सचिन तेंदुलकर द्वारा भज्जी का समर्थन करने से बाद में यह बैन हटा दिया गया था.

2 - डेरेन सैमी 

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर डेरेन सैमी भी आईपीएल के दौरान नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए थे. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे तब उनके साथी खिलाड़ी उन्हें ‘कालू’ कहकर बुलाते थे. इसके बाद सैमी ने इस शब्द को कहने वाले अपने साथी खिलाड़ियों को माफी मांगने के लिए कहा और ये मामला सुलझ गया. 

3 - मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी 2021 में खेली गई 4 मैचों की सीरीज में दर्शकों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं. इस सीरीज के तीसरा टेस्ट मैच में सिडनी में दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को कथिततौर पर ‘बिग ब्राउन’ और ‘बिग मंकी’ कहा था.

4 - मोइन अली 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में ‘मोइन’ में लिखा है कि उन्हें साल 2015 में कार्डिफ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ‘ओसामा’ कहकर बुलाया था. वो मुस्लिम होने के कारण लंबी दाढ़ी रखते हैं और उनकी दाढ़ी के कारण ही उन्हें इस तरह की नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है.

5 - सरफराज अहमद

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने साल 2019 में ने विकेटकीपिंग करते हुए बल्लेबाजी कर रहे एंडिल फेलुकवायो को काला कहा था. सरफराज की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई और इसके बाद सरफराज को 4 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया.

Tags

Share this story

Don't Miss