Richest Cricketers in India: ये हैं भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स, जानें किसकी कितनी है नेटवर्थ

Richest Cricketers in India: भारत में हर गली हर नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलते हुए लोगो को देखा जा सकता है. क्या राज्य, क्या शहर और क्या गांव आपको हर जगह क्रिकेट के रंग में रंगे बच्चे और युवा आपको छक्के-चौके लगाते हुए नजर आजाएंगे. इनमें से बहुत से क्रिकेट खेलने वालों का सपना भारत की क्रिकेट टीम के लिए खेलना होता है. इनमें से सभी भारत के लिए तो नहीं खेल पाते हैं लेकिन अपने गांव-शहर और राज्य के लिए जरूर खेलते हुए मिल जाते हैं. इन खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए बहुत कम फीस मिलती है. तो वहीं भारतीय क्रिकेटर्स को पहले के मुकाबले अब भर-भर के पैसा मिलता है. इसके चलते वो काफी अमीर इंडियन क्रिकेटर्स में गिने जाते हैं.
भारत के बहुत सारे क्रिकेटर्स जैसे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी बीसीसीआई से पैसे लेने के अलावा कई अन्य सोर्स से भी पैसा कमाते हैं. ऐसे करने से उनके पास काफी ज्यादा पैसा हो जाता है और वो दुनियां भर के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हो जाते हैं. तो आज हम आपको भारत के ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं जो दुनियां के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में गिने जाते हैं.
1 - भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. सचिन की नेटवर्थ 1125 करोड़ रूपए हैं. सचिन विभिन्न सोर्स से अपनी इनकम करते हैं. उन्होंने कई सारी लीग्स में टीम पर अपने शेयर्स लगाए हैं. इसके अलावा आज भी सचिन ने कई बड़े-बड़े ब्रांड जुड़े हुए हैं.
2 - इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली भारत के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामलि हैं. विराट कोहली बीसीसीआई के अलावा सोशल मीडिया से और ब्रांड से भी बहुत मोटी रकम कमाते हैं. विराट कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रूप है जिसके आगे आने वाले समय में बढ़ने के काफी ज्यादा अनुमान हैं.
3 - भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं. उनके पास बंगला, गाड़ी और कार सभी है. इसके साथ ही वो फिल्म प्रोडेक्शन में भी पैसा लगाते हैं. आईपीएल से भी धोनी की मोटी कमाई होती है. उनकी कुल नेटवर्थ 1040 करोड़ रूपए हैं.
इनके अलावा सौरव गांगुली की नेटवर्थ 634 करोड़, युवराज सिंह की नेटवर्थ 320 करोड़, वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ 300 करोड़ और भारत के कप्तान रोहित शर्मा की नेटवर्थ 214 करोड़ रूपए हैं. ये सभी भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में आते हैं.
ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें