-->

Test Cricket: किन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट डेब्यू पर कमाल कर हासिल किया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, जानें

भारतीय टीम के नंबर 1 ऑफ़ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी थी.
 
Test Cricket
bcci twitter

Test Cricket: इंडिया की टेस्ट टीम ने हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस टीम में हमेशा ऐसे खिलाड़ियों ने एंट्री मारी है जिनका अपने समय में टेस्ट क्रिकेट में खूब बोलबाला रहा है. इन खिलाड़ियों में कई गेंदबाज और कई बल्लेबाज शामिल हैं. इन्होंने ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया. आज हम आपको भारतीय क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सभी को हिलाकर रख दिया और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया .

1 -  रविचंद्रन अश्विन 

भारतीय टीम के नंबर 1 ऑफ़ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी थी. उन्होंने अपने करियर की पहली ही टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता था. अश्विन ने अपना डेब्यू मैच वेस्टइंडीज टीम के ख़िलाफ़ खेला था और कुल 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था. 

2 - रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट में धांसू एंट्री मारी थी. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 301 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौकों के साथ 1 छक्के की मदद से 177 रन बनाये थे. इस पारी के चलते रोहित को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

3 - आरपी सिंह 

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में  शोएब मलिक , यूनिस खान , मोहम्मद युसूफ और अब्दुल रज्जाक जैसे नामी खिलाड़ियों को आउट किया था. उन्होंने इस मैच में पांच विकेट हासिक किए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया था.

4 - शिखर धवन

 शिखर धवन ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और मात्र 87 गेंदों अपना 100 रन बना डाले. धवन ने डेब्यू मैच में 187 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर डेब्यू पर सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस दमदार और यादगार पारी के लिये शिखर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

5 -  पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध राजकोट में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और पहले ही टेस्ट में 154 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 134 रन की शतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

6 - यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई 2023 के टेस्ट डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जायसवाल ने इस मैच में 171 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें

Tags

Share this story

Don't Miss