-->

जानिए Yuvraj Singh का कौन सा है वो कारनामा जिसे याद कर आज भी डर जाते हैं गेंदबाज

टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत साल 2027 से हुई थी. इस साल एक ऐसा बहुचर्चित किस्सा हुआ था.
 
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh facebook

Yuvraj Singh: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं लेकिन उनका खौफ आज भी सभी गेंदबाजों के मन में भरा हुआ है. युवराज सिंह जब-जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आते थे तब-तब गेंदबाज उनको गेंद डालने से डरते थे. साल 2007 का दौर तो युवराज की लाइफ में ऐसा आया जब उन्होंने अपने नाम का ढ़का ऐसा मचाया कि उनको गेंदबाजी करने से भी गेंदबाज डरने लगे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ड ब्रॉड ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन संन्यास से पहले उन्होंने युवराज सिंह को याद किया. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने युवराज सिंह को क्यों याद किया.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ से हुई युवराज सिंह की कहासुनी 

टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत साल 2027 से हुई थी. इस साल एक ऐसा बहुचर्चित किस्सा हुआ था. जिसे देखकर फैंस आज भी पुरानी यादों में खो जाते है. ये किस्सा भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला था. जब बीच मैदान पर ही युवराज सिंह औऱ इग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ आसप में भिड़ गए थे. भारत की पारी के दौरान जब युवराज सिंह क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. भारत की पारी का 18वां ओवर फ्लिंटॉफ डाल रहे थे. उसी समय फ्लिंटॉफ ने युवराज की तरफ भद्दे इशारे भी किए थे. जिसके बाद युवराज ने स्टुअर्ड ब्रॉड को 19वें ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के जड़े दिए थे.

स्टुअर्ड ब्रॉड पर निकला युवराज का गुस्सा

ये पहली बार हुआ था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने 6 छक्के मारे थे. इसके साथ ही विश्व कप में पहली बार किसी बल्लेबाज के द्वारा किसी तेज गेंदबाज को लगातार 6 छक्के लगाए गए थे. युवराज सिंह ने स्टुअर्ड ब्रॉड मार मार कर नानी याद दिला दी थी. स्टुअर्ड ब्रॉड जहां भी गेंद डाल रहे थे युवराज उन्हें वहीं छक्के मार रहे थे.

मैदान के किस हिस्से में मारे 6 छक्के 

युवराज सिंह ने स्टुअर्ड ब्रॉड की पहली गेंद को मिडविकेट के उपर से छक्का मारा. फिर दूसरी गेंद को फ्लिक कर फाइन लेग की ओर छक्का ठोका. तीसरी गेंद पर कवर्स के उपर से उठाकर एक और बेहतरीन छक्का लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर प्वाइंट्स के उपर से उठाकर बेहतरी छक्का ठोक दिया था. इसके बाद पांचवी गेंद पर डीपमिडविकेट की ओर युवराज ने पांचवा छक्का लगाया. युवराज यहीं नहीं रूके और अंतिम गेंद पर फिर से मिडविकेट के उपर से आसमान चीरता छक्का ठोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के ठोक दिए.

Tags

Share this story

Don't Miss