Hartalika teej 2023: हरतालिका तीज का रखने जा रही हैं व्रत, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां
Hartalika teej 2023: तीज का पर्व हिंदू धर्म में बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन विशेष तौर पर सुहागन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख की कामना हेतु शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. हरतालिका तीज (Hartalika teej) का पर्व हर साल भाद्रपद के महीने में तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
हरतालिका तीज वाले दिन महिलाएं निर्जल व्रत का पालन करती है ताकि शिव-पार्वती (shiv parvati) की कृपा प्राप्त हो सके. ऐसे में आज हम आपको हरतालिका तीज वाले दिन व्रत रखने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपका व्रत खंडित ना हो और आपको शिव पार्वती की कृपा प्राप्त हो सके.
आज सोमवार के दिन शिव-पार्वती दोनों की आराधना हरतालिका तीज के अवसर पर की जा रही है. ऐसे में हरतालिका तीज का व्रत (hartalika teej vrat) किस तरह से आप सफल बना सकती हैं. इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे. चलिए जानते हैं...
ये भी पढ़ें:- तीज वाले दिन बनाएं मीठे में कुछ अलग, हर कोई करेगा पसंद
जान लें हरतालिका तीज वाले दिन व्रत के जरूरी नियम
- हरतालिका तीज वाले दिन यदि आप व्रत का पालन कर रही है तो आपको ब्रह्म मुहूर्त से पहले सरगी का सेवन कर लेना चाहिए. सूर्योदय के बाद हरतालिका तीज के व्रत में कुछ भी नहीं खाना चाहिए.
- हरतालिका तीज वाले दिन आपको व्रत के दौरान चार पहर की पूजा अवश्य करनी चाहिए, आपका व्रत और पूजा दोनों ही अधूरा माना जाता है.
- शिव पार्वती की उपासना करने से पहले इस दिन गणेश जी (Ganesh ji) की उपासना करना बेहद आवश्यक है.
- हरतालिका तीज वाले दिन व्रती को सोलह श्रृंगार अवश्य करना चाहिए, इसके बिना आपका व्रत अधूरा माना जाता है.
- हरितालिका तीज की कथा (Hartalika teej katha) सुने बिना आप अपना व्रत पारण न करें, अन्यथा आपको शिव और पार्वती की कृपा प्राप्त नहीं होती.
- हरतालिका तीज वाले दिन अपनी सास और नंद का आशीर्वाद अवश्य लें, इसके साथ ही उन्हें सुहाग की पिटारी अवश्य दें. कुंवारी कन्याएं इस दिन शिव जी को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद पा सकती हैं.
- हरितालिका तीज वाले दिन आपको 24 घंटे निर्जल व्रत (Nirjala vrat) का पालन करना पड़ता है. इस दौरान व्रत का पारण करते के बाद आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा अवश्य दें. इसके बाद ही आप अपना व्रत खोल सकती हैं.
- हरतालिका तीज वाले दिन व्रती महिला को दोपहर में सोने से परहेज करना चाहिए, अन्यथा आपका व्रत खंडित हो जाता है.
- हरतालिका तीज वाले दिन जिन महिलाओं ने व्रत का पालन किया है उन्हें शिव-पार्वती के मंत्र और चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- हरतालिका तीज पर व्रत के बाद बनाएं ये लजीज पकवान, हर कोई करेगा तारीफ
