Asia Cup 2023 में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ये धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ बन सकते हैं नंबर 1

Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत के टीम के खिलाड़ियों के पास इस एशिया कप में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा समेत भारत के कई अन्य खिलाड़ी अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. तो आज हम आपको एशिया कप से जुड़े कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें इंडियन प्लेयर्स अपने नाम कर सकते हैं.
1- सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
एशिया कप में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम का दबदवा हमेशा रहा है. इस तीन देशों के बल्लेबाजों ने एशिया कप में समय समय पर कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने एशिया कप में 1220 रन बनाए हैं. इनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट मिलाकर एशिया कप में हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. एशिया कप में विराट कोहली ने 1042 और रोहित शर्मा ने 1016 रन बनाए हैं. अब इस एशिया कप में इन दोनों बल्लेबाजों के पास मौका होगा कि ये दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम सनथ जयसूर्या से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल सकें.
2 - सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के गेंदबाजों की अक्सर एशिया कप में तूती बोलती हुई देखी गई है. लेकिन गेंदबाजी में भी बाजी श्रीलंका ने मारी है. एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं. उनके नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा 30 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद भारतीय टीम के रविंद्र जडेजा 19 विकेट लेकर मौजूद हैं. ऐसे में अब रविंद्र जडेजा के पास मौका होगा कि वो एशिया कप 2023 में 12 विकेट चटका दें और मुरलीधरन का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दें. ऐसा करते ही रविंद्र जेडजा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर