-->

Cricket Award: भारतीय क्रिकेटर्स पर हुई अवॉर्ड्स की जमकर बरसात, ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने भी मारा हाथ

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
 
Cricket Award

Cricket Award: भारत की क्रिकेट टीम हर मामले में आगे हैं फिर चाहें वो पुरूष क्रिकेट टीम हो या महिला क्रिकेट टीम हो. देश-विदेश हर जगह पर भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. इसकी बदौलत वो क्रिकेट जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स पर अपने कब्जा कर रहे हैं. सोमवार की सीएट की ओर से एक अवॉर्ड शो किया गया जिसमें शुबमन गिल ने बाजी मारी है. शुबमन गिल को सिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को भी सम्मानित किया गया.

बैटर ऑफ द ईयर बने गिल 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ये अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. गिल ने साल 2023 में 12 वनडे मैचों में 750 रन बनाए हैं. वो साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए है. इस अवॉर्ड को हासिल कर गिल ने कहा कि, उनके लिए ये खुशी का पहले हैं. वो ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को साल 2023 का सर्वेश्रेष्ट गेंदबाज चुना गया है.  

दीप्ति बनी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफरनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अपने नाम एक बेहतरीन अवॉर्ड हासिल किया है. दीप्ति ने अपने नाम सीएट महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब किया है. दीप्ति भारत के लिए 83 वनडे मैचों में 1912 रन बना चुकी हैं तो वहीं गेंद से 93 विकेट भी हासिल कर चुकी हैं.

सूर्या और भुवी को भी मिला अवॉर्ड

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में इस साल भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है वो 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके चलते उन्हें सीएट टी20 बैट्समैन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है. वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार को सीएट टी20 बॉलर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Don't Miss