-->

Cricketers affair with Bollywood Actress: इन हसीनाओं के साथ रह चुका है दिग्गज क्रिकेटर्स का अफेयर

हसिन खान और रीना रॉय के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के प्यार में पड़ गईं थीं.
 
Cricketers affair with Bollywood Actress
commons.wikimedia

Cricketers affair with Bollywood Actress: देश-विदेश में क्रिकेट का क्रेज काफी ज्यादा देखा जाता है. भारत में क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. भारतीय क्रिकेटर्स की बॉलीवुड की हसीनाओं के साथ भी काफी ज्यादा नजदीकियां पाई जाती है. भारत के कई क्रिकेट प्लेयर इन हसीनाओं के प्यार में गिफ्तार हो चुके हैं. इनमें से कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों और बॉलीवुड एक्ट्रेस की प्रेम कहानी पूरी हुई तो कुछ की फसाना बनकर ही रह गए. तो आज हम आपको क्रिकेट जगह और बॉलीवुड जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों के अफेयर की कहानी बताने वाले है. 

1 - रवि शास्त्री और अमृता सिंह के अफेयर की चर्चा एक समय पर काफी जोरों पर रहती थी. रवि जब भारतीय टीम के कप्तान थे तब एक्टर सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह उन पर फिदा हो गई थी. रवि शास्त्री को देखने के लिए अमृता अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती थीं. 80 के दशक में जब दोनों ही अपने कॅरियर की ऊंचाइयों पर थे, तब उनकी लव स्टोरी की भी खूब चर्चाएं रहीं. इसके बाद कुछ मतभेदों के चलते ये जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गई.

2 - युवराज सिंह और किम शर्मा की प्रेम कहानी भी एक समय काफी ज्यादा फेमस थी. युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन एक नाम ऐसा रहा जो काफी चर्चित रहा. वो नाम है मोहब्बतें जैसी बड़ी फिल्म से कॅरियर की शुरूआत करने वाली किम शर्मा का. किम ने युवराज के साथ अफेयर ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी. दोनों की शादी की भी खबरें थी, लेकिन युवराज की मां को किम पसंद नहीं थी. साल 2010 में किम ने अली पंजानी से शादी कर ली.

3 - मोहसिन खान और रीना रॉय के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के प्यार में पड़ गईं थीं. इन दोनों का अफेयर कई सालों तक चला. इतना ही नहीं कई सालों तक चले इस अफेयर के चर्चे दोनों देशों की मीडिया में छाए रहे. कई जगह पर खबरें थी कि दोनों ने शादी भी कर ली थी लेकिन कुछ सालों के बाद मोहसिन पाकिस्तान लौट गए और रीना यहीं रह गईं.

4 - ज़हीर खान और ईशा शारवानी के प्रेम के चर्चे भी काफी हुए.  टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शारवानी का अफेयर करीब 8 साल चला. खबरों के अनुसार शादी की तैयारी हो रही थी लेकिन दोनों के रिश्ते में अचानक दरार आ गई. इसके बाद जहीर खान ने साल 2017 में ‘चक दे’ गर्ल सागरिका घाटगे से शादी कर ली थी.

5 - विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता का अफेयर किसी से छुपा नहीं हुआ है. नीना ने बिना शादी किए विवियन रिचर्ड्स की बेटी मशाबा को भी जन्म दिया था. इन दोनों का अफेयर काई सालों तक चला. दोनों कई सालों तक उस दौरान लिव इन में भी रहे, लेकिन नीना के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. वहीं दूसरी तरफ इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन विवियन उन्हें अपनाने की हिम्मत नहीं दिखा सके. हालांकि इसके बावजूद नीना ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की देखभाल की. रिचर्ड्स नीना और अपनी बेटी मसाबा से मिलने जरूर आते हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगा कि इन दोनों ने शादी नहीं की है.

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub