Hardik Pandya की कप्तानी में हार के साथ बने ये शर्मनाक रिकॉर्ड, डालें एक नजर

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को भारत की टीम का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. हार्दिक पर बीसीसीआई और चयनकर्ता जमकर भरोसा दिखा रहे हैं. रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को वनडे टीम के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी कप्तान के तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या पर एक युवा टीम अगले साल होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी भी मौजूद हैं.
ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की टीम को वेस्टइंडीज के हाथों पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से गंवा दी है. इस सीरीज के हारने के साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत के नाम कई सारे शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गए हैं. भारती की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कई सालों से चले आ रहे रिकॉर्ड अब धराशायी हो गए हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन से रिकॉर्ड हार्दिक की कप्तानी में ढह गए.
पहली बार टी20 सीरीज में हारे 3 मैच
भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. भारत की टीम कभी भी टी20 सीरीज में तीन मैच नहीं हारी है. इस सीरीज में टीम को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीन मैचों में हार मिली है. वेस्टइंडीज ने सीरीज के 2 शुरूआती मुकाबलें जीत लिए और फिर पांचवा और अंतिम मैच जीतकर 3 मैच जीत लिए. इसके साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है कि टी20 सीरीज में भारत 3 मैच हार गया हो.
टी20 सीरीज में 25 महीनों बाद मिली हार
भारत की टीम ने कई टी20 सीरीज लगातर जीती है. हार्दिक की कप्तानी में भी टीम इंडिया लगातार 4 सीरीज जीत चुकी है. भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2021 में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अब 25 महीनें के बाद टीम इंडिया ने कोई टी20 सीरीज गंवाई है.हार्दिक पंड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इंडिया के विजयी रथ रोक दिया है.
हार्दिक से टूटा सालों का बेहतरीन रिकॉर्ड
भारत की टीम वेस्टइंडीज से अभी तक 3 मैचों की टी20 सीरीज नहीं हारी है लेकिन इस बार 5 मैचों की सीरीज भारत को गंवानी पड़ी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक बार 5 मैचों की सीरीज खेली थी जो भारत ने 4-1 से जीती थी. इससे पहले चार बार हुई तीन मैचों की सीरीज को भारत ने ही जीता है. इस सारीज में हार के साथ हार्दिक की कप्तानी में कई सालों पूराना रिकॉर्ड भी टूट गया है.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर