IND vs IRE: इस खिलाड़ी ने संजू सैमसन की जगह रिंकू सिंह को मौका देने की क्यों की वकालत, जानें

IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम में किसी खिलाड़ी को ज्यादा मौके मिलते हैं तो किसी खिलाड़ी को कम मौके मिलते हैं. इस मौकों पर कुछ खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो कुछ खिलाड़ी इन मौकों पर पानी फेर कर चले जाते हैं. इंडिया टीम में ऐसा ही एक नाम संजू सैमसन का है. इन्हें बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम मौके दिए गए हैं. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर संजू को मौका मिले हैं लेकिन वो उन मौकों को भुना नहीं पाए हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने संजू को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने संजू की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिए जाने की बात कही है.
संजू की जहग रिंकू को दो मौका
अभिषेक ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि, संजू जिस खेल के लिए जाने जाते हैं वो वैसा खेल नहीं दिखा पाए जो कि काफी ज्यादा हैरान करने वाला है. संजू अगर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो टीम को उनका ऑप्शन तलाशना होगा. संजू को जो मौका मिला था वो मौका वो गंवा चुके हैं उन्हें आगे भी मौके मिलेंगे लेकिन उन्हें बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा. फिलहाल के लिए संजू सैमसन की जगह पर रिंकू सिंह अच्छे ऑप्शन इंडिया के लिए हो सकते हैं.
अभिषेक नायर ने आगे कहा कि संजू के पास वेस्टइंडीज में नई भूमिका निभाने का मौका था लेकिन वो तीन पारियों में विफल रहे. अगर उन्हें मौका मिल रहा है तो उन्हें फिर रन बनाने चाहिए. वेस्टइंडीज के लिए वो पांचवे नंबर पर आए ये नंबर संजू के लिए सही नहीं है. उनके लिए नंबर तीन सबसे अच्छा प्लेफॉर्म है. वो इस नंबर पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. नंबर पांच पर रिंकू सिहं को उतारना चाहिए.
अभिषेक ने रिंकू के बारे में बात करते हुए कहा है कि वो भारतीय टीम के लिए नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. रिंकू सिंह इन नंबरों पर शानदार बैटिंग कर सकते हैं. वो लंबे-लंबे शॉट्स खेल सकते हैं उन्होंने आईपीएल में इसका बेहतरीन नमूना दिखाया है. अब आयरलैंड सीरीज में उनके पास अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर