Most fours in test Cricket: इन बल्लेबाजों ने टेस्ट में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में शामिल हैं 3 भारतीय

Most fours in test Cricket: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में से टेस्ट क्रिकेट को काफी ज्यादा जटिल और संघर्षपूर्ण माना जाता है. इस फॉर्मेट में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाते हैं और जो टिक पाते हैं वो अक्सर लंबी-लंबी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं. टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड का दबदबा रहा है. ये सभी टीमें बेहतरीन टेस्ट टीमों में गिनी जाती हैं. इन टीमों में समय समय पर काफी बेतरीन खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर हमेशा जीवित रखा है.
भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा दमदार प्रदर्शन किया है. इन बल्लेबाजों ने ना सिर्फ पिच पर समय गुजार कर टीम को आगे बढ़ाया बल्कि बल्ले से चौकों की झड़ी लगाकर टीम के स्कोर को भी हमेशा तेजी से आगे बढ़ाया है. तो आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
भारत के इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके
सचिन तेंदुलकर- भारत के लिए सचिन तेंदुलकर महान क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं. सचिन 329 पारियों में 2058 चौके लगा चुके हैं. सचिन के नाम 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ 15921 रन दर्ज हैं.
राहुल द्रविड़ - भारत की टीम में दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में चौके लगाने के मामले में भारत के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हैं. राहुल ने 1654 चौके लगाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 36 शतको और 68 अर्धशतकों के साथ 13288 रन बनाए हैं.
वीरेंद्र सहवाग - भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 1233 चौके लगाए हैं. सहवाग को अपने धमाकेदार खेल के लिए जाना जाता था. सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 23 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ 8586 रन बनाए हैं. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी मौजूद हैं.
इन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके
1- सचिन तेंदुलकर - 2058
2- राहुल द्रविड़ - 1654
4- रिकी पॉन्टिंग - 1509
5- कुमार संगाकारा - 1491
6- जैक कैलिस - 1488
7- एलिस्टर कुक - 1442
8- माहेला जयवर्धने - 1387
9- शिवनारायण चंद्रपॉल - 1285
10- वीरेंद्र सहवाग - 1233
ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें