Rishabh Pant ने कार एक्सीडेंट के 9 महीने बाद मैदान पर की वापसी, लगाए धमाकेदार शॉट्स - Video

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए बुहत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पंत के फैंस उनके मैदान पर वापसी की उम्मीद देख रहे थे. पंत ने अपने फैंस की उम्मीदों को पूरा करते हुए सड़क दुर्घटना के बाद अपना पहला मैच खेल लिया है. इस मैच में पंत ने मैदान पर चारों ओर बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो धमाकेधार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
9 महीने बाद हुई पंत की वापसी
ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के 9 महीने बाद क्रिकेट मैच खेलने के लिए पहली बार मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने JSW बनाम Vjnr के बीच हुए एक फ्रेंडली मैच में जमकर रन बनाए. इस दिनों पंत एनसीए में अपने रिहैब से गुजर रहे हैं. उनके टीम में साल 2024 तक वापसी की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले ही पंत ने अपना रंग दिखा दिया है.
उन्होंने मंगलवार को JSW और VJNR के बीच खेले गए मैच में अपने बल्ले से रन बनाए. इस मैच के एक वीडियो में पंत बल्लेबाजी पर उतरते हुए ग्राउंड को चूम रहे हैं. इसके बाद वो क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो बड़े बड़े शॉट्स भी खलते हुए देखे जा सकात है. पंत का साल 2022 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ था. इसके कुछ समय बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी.
Rishabh Pant has resumed batting practice.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2023
An excellent news for Indian cricket! pic.twitter.com/5I2Q6tsaeE
2024 में कर सकते है वापसी
पंत पहले बैशाखी के साथ चलते थे फिर उन्होंने एनसीए में समय बिताया और अब वो तेजी से अपनी रिकवरी कर रहे हैं. पंत के मैच का वीडियो सामने आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वो जल्दी ही पूरी तरह फिट हो जाएंगे और मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे. ऋषभ पंत के साल 2024 में वापसी करने की उम्मीद हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
देखें पंत के आंकड़े
पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक और 11 के साथ 2271 रन बनाए हैं. वनडे में 30 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 865 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में पंत के नाम 66 मैचों में तीन अर्धशतकों के नाम 987 रन हैं. इसके साथ ही पंत विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 172 कैच पकड़े हैं तो वहीं 24 स्टंपिंग और 3 रन आउट किए हैं.
ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें