-->

Rohit Sharma के नाम दर्ज हैं वनडे वर्ल्डकप में ये धमाकेदार रिकॉर्ड, जान उड़ जाएंगे आपके होश

रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज हैं उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.
 
Rohit Sharma
Image credits: ICC

Rohit Sharma: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. इस महाटूर्नामेंट में भारत की टीम से ट्रॉफी जीतने की उम्मीद पूरी दुनियां लगाए बैठी होगी. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने घर में वर्ल्ड कप खेल रही हैं ऐसे में उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर तो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हरे हैं बल्कि बतौर बल्लेबाज भी वो आए दिन नया-नया कीर्तिमान रचते हुए नजर आते हैं. 

रोहित शर्मा के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको तोड़ पाना नामुमकिन हैं. रोहित के कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिनको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. रोहित शर्मा के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड जुड़े हुए हैं जो आपको भी दंग कर देंगे. तो आइए रोहित शर्मा ने से जुड़े इन बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं. 

वर्ल्ड कप में रोहित का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज हैं उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा ने साल 2019 के हुए विश्वकप में कुल 5 शतक बनाए थे. जो विश्व रिकॉर्ड है. रोहित ऐसा कीर्तिमान अपने नाम करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में 9 मैचों में 81 के औसत से 5 शतकों की मदद से 648 रन बनाए थे. वो ऐसा करने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा रन 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज है. रोहित ने नाम 264 रन का उचत्तम स्कोर दर्ज हैं. रोहित के इस स्कोर को कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. इसके सात ही रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. ये रोहित के नाम विश्व रिकॉर्ड हैं. रोहित ऐसा करने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Don't Miss