Sunil Gavaskar ने हार के बाद दिया हार्दिक की टीम का साथ, कहा-अब आंखे खोलो

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में हाल ही में वेस्टइंडीज से 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से हारकर आई है. इसके बाद अब इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बड़ी सलाह टीम को दे डाली है. उन्होंने वेस्टइंडीज के प्लेयर्स को टॉप क्लास टी20 प्लेयर बताया है और साथ ही टीम इंडिया को हारने के बाद इससे सबक लेने के लिए कहा है. भारत की टीम वेस्टइंडीज से लगातार शुरूआत के दो मैच हार गई थी जिसके बाद दो मैच लगातार जीतकर सीरीज में वापसी की लेकिन निर्णायक मैच में वो वेस्टइंडीज से हार गई.
इस सीरीज में हार के बाद चारों और हार्दिक पांड्या की टीम की जमकर आलोचना हो रही है. सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार पर अपने कॉलम में लिखा है कि, "एक खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है लेकिन जब बात देश के लिए खेलने की होती है तो इसमें अलग तरह का प्रेशर और अपेक्षाएं होती है. ये एक कदम अलग होता है, फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर कर रहे खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल हो सकता है। काफी बार होता है जब अंडर 19 में अच्छा करने वाले खिलाड़ी भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं."
सुनील ने आगे लिखा, "हां बच्चे बच्चों के खिलाफ खेलते हुए अच्छे लगते हैं, लेकिन जब वह पुरुषों के साथ खेलते हैं तो पता लगता है कि जो अंडर 19 लेवल पर आसान लग रहा था वह वास्तव में काफी मुश्किल है. इसलिए ही कई खिलाड़ी जो युवा स्तर पर काफी अच्छे दिखते हैं वह सीनियर लेवल पर जाने के लिए उत्सुक ही रहते हैं."
वेस्टइंडीज से मिली हार पर गावस्कर ने लिखा, "वेस्टइंडीज से हारने में कोई शर्म की बात नहीं है. नहीं भूलना चाहिए कि वह दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्डकप की चैंपियन रह चुकी है. इस टीम के खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए मैच विनर प्लेयर हैं. वह आईपीएल में भी खेलते हैं, तो वह एक टॉप क्लास टी20 टीम है और उनसे हारने में कोई बड़ी शर्म की बात नहीं है. ये हमारे लिए आंखे खोलने वाली सीरीज है। ये देखना चाहिए कि टीम में कहां पर सुधार करने की जरुरत है"
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर