-->

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, राहुल-अय्यर की हुई वापसी तो इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

इसके साथ ही चोट के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और प्रसिध्द कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.
 
Asia Cup 2023
BCCI TWITTER

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया ऐलान हो चुका है. टीम में एक युवा खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है. सोमवार, 21 अगस्त को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. इस टीम से संजू सैमनस को बाहर कर दिया गया है. जबिक चोटिल चल रहे केएल राहुल की बतौर विकेटकीपर टीम में वापसी हुई हैं. इसके साथ ही चोट के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और प्रसिध्द कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

इस टीम में सात बल्लेबाजों को मौका दिया गया है. इन 7 बल्लेबाजों में से 2 बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही टीमें 4 ऑलराउंडर्स को रखा गया है जिसमें हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल हैं. टीम में एकमात्र स्पिनर कुलदीप यादव हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिध्द कृष्णा समेत 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है. 

तिलक वर्मा को मिला मौका

भारत की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिला है. उन्हें टीम में शामिल किया गया है. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. तिलक को तो टीम में रखा गया है लेकिन अनुभवी संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें बैकअप खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह मिली हैं.

राहुल और अय्यर की हुई वापसी

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है. इनकी फिटनेस को लेकर सवाल बना हुआ था. इसके बाद अब इन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर चोट के बाद टीम इंडिया में जगह बना ली है. 


एशिया कप के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्य दल

रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
ईशान किशन
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा

संजू सैमसन (बैक अप)

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Don't Miss