-->

World Cup में उलझी हुई है इंडिया की गुत्थी, इन 8 बल्लेबाजों से कौन मारेगा बाजी

भारत की टीम को नंबर चार के बल्लेबाज की कमी खल रही है. भारत की टीम के कुछ बल्लेबाज इस समय चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं.
 
Mukesh Kumar
BCCI TWITTER

World Cup: वनडे वर्ल्ड 2023 का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारत की टीम को जीत का प्रबव दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वो अपने घर में खेल रही है. भारत को अपने घर में खेलने पर काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है. भारत की टीम अपने अनुसार पिचों का निर्माण करा सकती है जहां उनके स्पिन गेंदबाज धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं. भारत की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग समेत लगभग हर क्षेत्र में मजबूत नजर आती है लेकिन नंबर 4 की दिक्कत उसके लिए जस की तस बनी हुई है. 

भारत की टीम को नंबर चार के बल्लेबाज की कमी खल रही है. भारत की टीम के कुछ बल्लेबाज इस समय चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. इन बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल है. ये तीनों खिलाड़ी भारत के लिए कभी ना कभी नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. अब इन खिलाड़ियों के टीम में मौजूद ना होने से नंबर 4 की चिंता बढ़ चुकी है. ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप में कौन टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगा ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. 

8 बल्लेबाज पिछले कुछ सालों में कर चुके हैं कमाल

टीम इंडिया की चार नंबर पर परेशानी खुल कर सामने आर रही है. इंडिया ने साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से 8 बल्लेबाजों को नंबर 4 पर उतारा है. इन बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मनीष पांडे़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और ईशान किशन शामिल हैं. नंबर चार के लिए अब इंडिया के पास एक और दावेदार आ गया है जिसका नाम तिलक वर्मा हैं. तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में नंबर 4 से डेब्यू किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्हें टीम में 4 नंबर पर आजमाया जा सकता है.


नंबर 4 पर खेल चुके भारतीय बल्लेबाज

1- श्रेयस अय्यर - रन: 805

2- ऋषभ पंत - रन: 360

3- केएल राहुल - रन: 189

4- ईशान किशन - रन: 106

5- मनीष पांडे - रन: 74

6- संजू सैमसन - रन: 51

7- सूर्यकुमार यादव - रन: 30

8- विराट कोहली - रन: 16

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub