Asia Cup 2023: Sanju Samson एशिया कप की टीम से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है वजह
Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है. उससे पहले ही संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. संजू को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. अब संजू टीम इंडिया के साथ आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं जिसका आगाज शुक्रवार यानी 18 अगस्त से होने वाला है. इस सीरीज से पहले ही संजू के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है. ये संजू के लिए भी दिल तोड़ने वाली खबर साबित हो सकती है.
संजू एशिया कप से हो सकते हैं बाहर
दरअसल एशिया कप के आगज में अब लगभग 13 दिनों का समय बचा है. भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं किया है. ऐसे में चयनकर्ताओं पर जल्दी ही टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान करने का दबाव बना हुआ है. बीसीसीआई और चयनकर्ता चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रहे हैं. इसी बीच संजू के लिए बुरी खबर आ रही है कि उन्हें एशिया कप की टीम से बाहर किया जा सकता है. संजू अगर एशिया कप की टीम से बाहर होते हैं तो वो लगभग वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम से भी बाहर हो जाएंगे. जो उनके और उनके फैंस के लिए काफी ज्यादा दुखद होगा. संजू वेस्टइंडीज में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए इसलिए खराब प्रदर्शन के चलते उनकी टीम से बाहर किया जा सकता है तो वहीं तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने का मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
आपको बता दें कि टीओआई की एक रिपोर्ट में मुताबिक संजू सैमसन को एशिया कप के लिए नहीं चुना जाने वाला है. रिपोर्ट के दावा किया गया है कि 20 अगस्त को एशिया कप लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. रिपोर्ट के अनुसार, “अभी चयनकर्ता केवल एशिया कप टीम चुनने में रुचि रखते हैं. विश्व कप टीम का चयन ज्यादातर बाद में किया जाएगा.”
India's squad update for Asia Cup 2023 (TOI):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 17, 2023
- Sanju Samson likely to be dropped.
- KL Rahul almost gained full fitness and started keeping wickets as well.
- Shreyas Iyer yet to be 100% fit.
- Squad likely to be announced on 20th August. pic.twitter.com/M4UyFzDZ4C
भारतीय कप्तान और कोच को ये भी नहीं पता था कि संजू सैमनस किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. भारत की टीम ने उन्हें पिछले समय में नंबर 3, 4, 5 और 6 पर भी बल्लेबाजी कर दी है. संजू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टी20 मैचो में बल्लेबाजी की और 32 रन बनाए हैं. संजू ने पांचवे मैच में 9 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली. संजू वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए वनडे मैच में अर्धशतक लगा चुके थे. संजू ने भारत के लिए टी20 में साल 2015 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 22 मैचों में 333 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर