-->

वाह भाई क्या वापसी है! Jasprit Bumrah ने डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखे वीडियो 

इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. वहीं भारत के लिए पहला ओवर डालने के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह आए. 
 
Jasprit Bumrah
bcci

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सारीज से टीम इंडिया के लिए चोट से उभरकर 11 महीने बाद वापसी की है. बुमराह ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने मैच के और अपने पहले ही ओवर में तूफानी गेंदबाजी कर आयरलैंड के होश उड़ाते हुए 2 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह की वापसी को लेकर कई क्रिकेट दिग्गज चिंता जता रहे थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की है वो देखते ही बनती हैं. बुमराह की दमदार गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते इंडिया ने बारिश से प्रभावित मैच को डकवर्थ लुईस के आधार पर 2 रनों से जीत लिया. 

इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. वहीं भारत के लिए पहला ओवर डालने के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह आए. उन्होंने पहले ओरव की दूसरे गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद बुमराह ने पांचवी गेंद पर लोर्कन टकर को 0 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी को एक घातक इनस्विंगर डाली जिस पर वो गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए. 


इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 6 की इकनॉमी से 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनकी वापसी पर उनका दमदरा प्रदर्शन देख टीम इंडिया और उसके फैंस के चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही है. एशिया कप में और वर्ल्ड कप में बुमराह ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो भातर को इसका काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. 


इस मैच में आयलैंड ने पहले खेलते हुए 140 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. इंडिया ने 6.5 ओवर में 27 रन बनाए और मैच में बारिश आ गई. इसके बाद मैच दोबारा चालू नहीं हुआ और इंडिया 2 रनों से मैच जीत गई.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss