वाह भाई क्या वापसी है! Jasprit Bumrah ने डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखे वीडियो
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सारीज से टीम इंडिया के लिए चोट से उभरकर 11 महीने बाद वापसी की है. बुमराह ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने मैच के और अपने पहले ही ओवर में तूफानी गेंदबाजी कर आयरलैंड के होश उड़ाते हुए 2 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह की वापसी को लेकर कई क्रिकेट दिग्गज चिंता जता रहे थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की है वो देखते ही बनती हैं. बुमराह की दमदार गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते इंडिया ने बारिश से प्रभावित मैच को डकवर्थ लुईस के आधार पर 2 रनों से जीत लिया.
इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. वहीं भारत के लिए पहला ओवर डालने के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह आए. उन्होंने पहले ओरव की दूसरे गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद बुमराह ने पांचवी गेंद पर लोर्कन टकर को 0 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी को एक घातक इनस्विंगर डाली जिस पर वो गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए.
Jasprit Bumrah is back....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023
India cricket is back, Indian cricket fans are happy.
A champion in this generation. pic.twitter.com/0oOlGlSevl
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 6 की इकनॉमी से 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनकी वापसी पर उनका दमदरा प्रदर्शन देख टीम इंडिया और उसके फैंस के चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही है. एशिया कप में और वर्ल्ड कप में बुमराह ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो भातर को इसका काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.
That's some comeback! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) August 18, 2023
Jasprit Bumrah led from the front and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia win the first #IREvIND T20I by 2 runs via DLS. 👍 👍
Scorecard - https://t.co/cv6nsnJY3m | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/2Y7H6XSCqN
इस मैच में आयलैंड ने पहले खेलते हुए 140 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. इंडिया ने 6.5 ओवर में 27 रन बनाए और मैच में बारिश आ गई. इसके बाद मैच दोबारा चालू नहीं हुआ और इंडिया 2 रनों से मैच जीत गई.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर