-->

Jasprit Bumrah ने मैदान पर उतरते ही तोड़ कई रिकॉर्ड्स, जानें किन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

 
Jasprit Bumrah
kkr twitter

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरहा आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त को जब तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. बुमराह भारत की टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे थे. उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. तो आइए आपको जसप्रीत बुमराह के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताते हैं. 

जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से टी20 मैच में पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने वाले चौथे इंडियन गेंदबाज बन चुके हैं. जसप्रीत बुमराह से पहले भुवनेश्वर कुमार, अश्विन और हार्दिक पंड्या ये उपलब्धि हासि कर चुके हैं. 

पहले ओवर में 2 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

आर अश्विन vs श्रीलंका, विशाखापत्तनम, 2016

भुवनेश्वर कुमार vs अफगानिस्तान, दुबई, 2022

हार्दिक पंड्या vs वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2023

जसप्रीत बुमराह vs आयरलैंड, मालाहाइड, 2023

बुमराह ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की टीम की कप्तानी करने के साथ अपने नाम एक अनौखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.  बुमराह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 11वें टी20 कप्तान बन गए. 

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट और टी20 में कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. भारत के लिए अब तक किसी भी गेंदबाज ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट दोनों फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की है. बुमराह से पहले अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं. 

जसप्रीत बुमराह ने साल 20222 में जुलाई के महीने में रोहित शर्मा के मौजूद ना होने पर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में कप्तानी की थी. वो भारत के 36वें टेस्ट कप्तान बने थे. उनसे पहले बतौर तेज गेंदबाज 1987 में कपिल देव ने भारत की कप्तानी की थी.

ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम 

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही मैच के पहले ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिए. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुन लिया गया. बुमराह टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले भारतीय कुल मिलाकर चौथे भारतीय बन गए हैं.

रोहित शर्मा: 5
विराट कोहली: 3
सुरेश रैना: 1
जसप्रीत बुमराह: 1

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub