-->

Rinku Singh ने इमोशनल होकर बताई कौनसी बड़ी बात, मां के किस त्याग को किया याद, जानें 

रिंकू ने आगे बात करते हुए कहा कि, मेरा परिवार पैसों के लिए संघर्ष करता था वो मैंने देखा है. उनको मुश्किल हालातों में देख कर मेरा आगे बढ़ने का जोश बढ़ता रहा.
 
Rinku Singh

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर गई हुई है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने भारत के लिए अपना इटरनेशनल डेब्यू किया है. रिंकू सिहं बाएं हाथ के फिनिशर बल्लेबाज हैं उन्होंने टी20 फॉर्मेट से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की है. रिंकू ने इसी साल आईपीएल 2023 में पांच गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के लगाए थे. इसके बाद से ही वो एकदम से चर्चाओं में आ गए थे और अब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल गया है. 

रिंकू सिंह ने अपने टी-20 डेब्यू पर जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, "इस मुकाम को हासिल करने के लिए बहुत खून-पसीना बहाया गया है. एक चीज जिसने मेरी इच्छा को जगाए रखा, वो था परिवार को एक अच्छा जीवन देना था. जो तभी संभव था जब मैं खेल में आगे बढ़ता. मुझमें वह कॉन्फिडेंस था जिसने मुझे मजबूत बनाया और मेरी यात्रा में मदद की. अब इसने एक नया मोड़ ले लिया है.”

रिंकू ने आगे बात करते हुए कहा कि, मेरा परिवार पैसों के लिए संघर्ष करता था वो मैंने देखा है. उनको मुश्किल हालातों में देख कर मेरा आगे बढ़ने का जोश बढ़ता रहा. मेरी मां ने मुझे आगे बढ़ाने के लिए दूसरों से पैसे उधार लिए तब मैं आज जहां हूं वहां तक पहुंच पाया हूं. मेरी मां मुझे हमेशा से टीम इंडिया का वुलावा आने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहती थीं. मैं यहां से अपना 100 प्रतिशत दूंगा. 


आपको बता दें कि रिंकू सिंह एक गरीब और साधारण परिवार से आते हैं. गंवा में वो बहुत चीजों के लिए जूझते हुए हमेशा नजर आए हैं. उनके पिता गैस सिलेंडर डिलिवरी करते थे. रिंकू और उनके भाईयों ने भी एक कोचिंग में झाड़ू-पोछे का काम किया है. आज वो जहां है वहां वो काफी ज्यादा खुश हैं. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub