UPT20 2023: यूपी टी20 लीग में नोएडा के प्रदीप यादव मचाएंगे धमाल, पढ़ें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

UPT20 2023: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के द्वारा एक नई टी20 क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही है. इस लीग का नाम यूपी टी20 लीग रखा गया है जिसकी शुरूआत 30 अगस्त से कानपुर में होने वाली है. लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिसमें टीम इंडिया समेत आईपीएल के कई बड़े-बड़े स्टार्स खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इन स्टार खिलाड़ियों के साथ उत्तर प्रदेश की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को भी खेलने का मौका मिलने वाला है. तो आज हम आपको यूपी के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर आईपीएल और टीम इंडिया के दरवाजे आने वाले भविष्य में खटखटा सकता है.
प्रदीप यादव ने मारी बाजी
प्रदीप यादव गौतम बुद्ध नगर के बहलोलपुर गांव के रहने वाले हैं और एक साधारण परिवार से आते हैं. इनके पिता एक किसान है और मां गृहणी हैं. प्रदीप के दो भाई और एक बहन है. क्रिकेट के मैदान पर प्रदीप एक ऑफ स्पिनर की भूमिका में नजर आते हैं. वो अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखरते हुए नजर आते हैं. प्रदीप नोएडा सेक्टर 79 में स्थित ग्रासरूट क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट खेलते हैं.
प्रदीप यादव ने The Vocal News के साथ बात करते हुए बताया कि, यूपी टी20 लीग के लिए उत्तर प्रदेश की रणजी टीम ने 120 खिलाड़ियों का चयन किया था और कानपुर में इन सभी खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. इन खिलाड़ियों में प्रदीप भी शामिल थे. उनकी गेंदबाज से कोच और चयनकर्ता काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने यूपी टी20 लीग में जगह बनाई. प्रदीप को ड्राफ्ट में सी ग्रेड से लखनऊ फाल्कन्स की टीम ने अपने दल में शामिल किया है.
प्रदीप ने हमारे साथ बात करते हुए बताया कि वो भारत की टीम के लिए अपनी धारधार गेंदबाजी से नाम कमा चुके शिवम मावी और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन खेल दिखा चुके ध्रुव जुरैल के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं. वो यूपी टी20 लीग में खुद का चयन होने को एक बेहतरीन मौका मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो कड़ी मेहनत करते रहेंगे और आईपीएल खेलना उनका अगला लक्ष्य होगा जिसके बाद वो टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे.
कोच ने बताई प्रदीप की ताकत
प्रदीप के कोच राहुल शर्मा ने बताया कि, प्रदीप एक बेहतरीन खिलाड़ी है. वो कभी भी निराश नहीं होता और खूब मेहनत करता है. वो अपने कंधों पर टीम की जिम्मेदारी उठाता है और टीम को जीत दिलाने का हुनर रखता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है प्रदीप यूपी टी20 लीग में गेंद से शानदार प्रदर्शन करेगा. मैंने बहुत ऑफ स्पिन गेंदबाज देखें हैं लेकिन प्रदीप के पास एक अलग ही हुनर है. वो अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो आईपीएल में जगह बना लेगा और टीम इंडिया में भी एंट्री कर सकता है.
UPT20 लीग से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां
इस लीग के लिए रविवार यानी 20 अगस्त को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्र, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स की टीमें के लिए खिलाड़ियों को खरीदा गया. इसके साथ टीम की जर्सी भी लॉंच की गईं.
इस दौरान सभी खिलाड़ियों को ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी में रखा गया. ग्रेड ए में बीसीसीआई की प्रतियोगिताओं में खेल चुके खिलाड़ी शामिल थे तो वहीं ग्रेड बी में बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके प्लेयर्स को रखा गया जबिक ग्रेड सी में वे खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने यूपी टी20 प्लेयर्स ड्राफ्ट के लिए नामांकन कराया था.
UPT20 प्लेयर्स ड्राफ्ट के नियमों के अनुसार 1 मिनट के समय में खिलाड़ी को चुनना था. ग्रेड ए खिलाड़ियों की कीमत 5 लाख रुपये ग्रेड बी खिलाड़ियों की कीमत 3 लाख और और ग्रेड सी खिलाड़ियों की कीमत 1.5 लाख रुपये रखी गई थी.
UPT20 की सभी 6 टीमें और खिलाड़ी
मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)
रिंकू सिंह
कार्तिक त्यागी
दिव्यांश जोशी
माधव कौशिक
कुणाल यादव
स्वस्तिक चिकारा
पुर्णनक त्यागी
शोएब सिद्दीके
वैभव चौधरी
उवैश अहमद
ऋतुराज शर्मा
अक्षय साइन
योगेंद्र डॉयला
अभिनव तिवारी
पार्थ जैन
जमशेद आलम
रोहित राजपाल
राजीव चतुर्वेदी
कुलदीप कुमार
युवराज यादव
गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)
ध्रुव चंद जुरेल
मोहसिन खान
समीर चौधरी
शिवम् शर्मा
अभषेक गोस्वामी
सिद्धार्थ यादव
यशोवर्धन सिंह
विजय कुमार
करण चौधरी
अकिंत चौधरी
सुनील कुमार
ऋषभ बंसल
दिव्यष चतुर्वेदी
कार्तिकेय सिंह
अब्दुल रेहमान
अंशुमान पांडेय
अकिंत राठी
ऋषव राय
विवेक कुमार
पुनीत गुप्ता
नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)
नितीश राणा
भुवनेश्वर कुमार
सौरभ कुमार
समर्थ सिंह
अल्मास शौकत
प्रशांत वीर
आदित्य शर्मा
नमन तिवारी
कुणाल त्यागी
अर्जुन भारद्वाज
किशन
शिवेन मल्होत्रा
शांतनु
ओशो मोहन
चैतन्य प्रशार
मोहम्मद जावेद
मनीष सोलंकी
रोहित द्विवेदी
निलोपलेंदु प्रताप
तरुण पावडिया
काशी रुद्रास (Kashi Rudras)
करण शर्मा
शिवम् मावी
प्रिंस यादव
शिवा सिंह
अटल बिहारी राय
बॉबी यादव
अक्षय दुबे
परिवंशु पांडेय
अरनव बलियान
अंकुर मलिक
कीर्तिवर्धन उपाध्याय
सिद्धार्थ चौधरी
रजत सिंघ्वल
कामिल खान
अभिषेक यादव
सचिन सिंह बिशेम
मिर्जा शाहबाज
अजय सिंह
लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)
प्रियं गर्ग
यश दयाल
अंजनेया सूर्यवंशी
आराधय यादव
कार्तिकेय जायसवाल
हर्ष त्यागी
कृतय सिंह
जीशान अंसारी
नदीम
शौर्य सिंह
विशाल गौर
मुकेश कुमार
सावन सिंह
विनीत दुबे
मोहम्मद अमान
सत्य प्रकाश
सुधांशु सोनकर
प्रदीप यादव
विक्रांत चौधरी
सुभंग राज
कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)
अक्षदीप नाथ
अंकित राजपूत
समीर रिजवी
आकिब खान
जश्मीर धनकर
अंश यादव
आदर्श सिंह
राहुल राजपाल
शानू सैनी
प्रशांत चौधरी
विनीत पंवार
प्रांजल सैनी
कुशाग्र शर्मा
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर