-->

Wahab Riaz ने एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

वहाब रियाज ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है. 
 
Wahab Riaz Retirement
Wahab Riaz TWITTER

Wahab Riaz: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके फैंस को एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले बड़ी निराशा हाथ लगी है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वहाब पाकिस्तान की टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वो अब सिर्फ क्लब क्रिकेट खेलते हुए आपको दिखाई देखें. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप और 30 अगस्त से एशिया कप शुरु होने वाला हैं उससे पहले वहाब रियाज के इस फैसले ने सभी कौ हैरान कर दिया है. 

वहाब रियाज ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है. वहाब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज तर्रार बाएं हाथ के गेंदबाज थे. उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब उनके रिटायरवमेंट की खबर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. 

वहाब ने किया सभी का शुक्रिया

वहाब ने अपने सोशल मीडिया से पोस्ट करते हुए लिखा, अंतर्राष्ट्रीय पिच से हट रहा हूं, एक शानदार यात्रा के बाद अब मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के सभी साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं.”


वहाब ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 83 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ भी रियाज ने 91 वनडे मैच खेलते हुए 120 विकेट हासिल किए है. वहाब रियाज के टी20 क्रिकेट में भी आंकड़े शानदार हैं. उन्होंने 36 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं. वहाब 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम और  2011 विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम में शामिल थे. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub